WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड काफी तगड़ा साबित हुआ। इस एपिसोड में जबरदस्त मैचों और कुछ रोचक सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। इस शो में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट की स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया।
हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown में कुछ चीज़ों ने फैंस का दिल जीता और कई मौकों पर सभी को थोड़ी निराशा मिली होगी। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: जे उसो की वापसी और स्टोरीलाइन एंगल
रोमन रेंस के भाई जे उसो की SmackDown के एपिसोड में वापसी देखने को मिली और उन्होंने सीधा टैग टीम टाइटल मैच के दौरान रिटर्न किया। अपने भाई जिमी उसो के साथ मिलकर उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे पर एक शानदार जीत दर्ज की। बैकस्टेज जे और जिमी को साथ देखकर अच्छा लगा।
सबसे शॉकिंग पल तब आया, जब जे उसो की मुलाकात सैमी ज़ेन से हुई। इसी बीच ज़ेन ने जे उसो को एकनॉलेज किया और फिर जे ने उन्हें फिस्ट बम्प दिया। इसने स्टोरीलाइन को और रोचक बना दिया है। देखना होगा कि जे उसो अब सैमी ज़ेन और रोमन रेंस में से किसका साथ देते हैं।
1- बुरी बात: वाइकिंग रेडर्स और ड्रू मैकइंटायर-शेमस की दुश्मनी जारी रखना
वाइकिंग रेडर्स की काफी समय से ड्रू मैकइंटायर और शेमस के साथ दुश्मनी जारी है। फैंस को पहले इस स्टोरीलाइन में काफी रुचि थी और दोनों हार्ड-हिटिंग टीम्स को फैंस आमने-सामने देखना चाहते थे। उनके बीच मैच हो गया था लेकिन फिर भी दोनों की स्टोरीलाइन को जारी रखा जा रहा है।
पिछले हफ्ते भी यही चीज़ देखने को मिली। इस हफ्ते ड्रू और शेमस ने Hit Row को हरा दिया और मैच के बाद वाइकिंग रेडर्स का बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देखने को मिला था। साथ ही दोनों टीमों के बीच अगले हफ्ते के लिए फिर टैग टीम मैच का ऐलान हो गया। दोनों के बीच अभी भी दुश्मनी जारी रखना खराब चीज़ है।
2- अच्छी बात: मैडकैप मॉस की जीत
मैडकैप मॉस ने SmackDown के एपिसोड में प्रभावित किया। पिछले कुछ हफ्तों से वो शो में नज़र नहीं आ रहे थे और इस हफ्ते उन्हें बड़ा किरदार निभाने का मौका मिला। वो मेन इवेंट में दिखाई दिए। वो कैरियन क्रॉस, रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबर के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में नज़र आए।
इस मैच में मॉस ने शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की और अब उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। मॉस को पुश मिलना शानदार चीज़ है और उन्होंने सही मायने में अच्छा प्रदर्शन किया। गुंथर के साथ शानदार मैच देकर वो अपने कद को बढ़ा सकते हैं।
2- बुरी बात: ब्रे वायट का नज़र नहीं आना
ब्रे वायट SmackDown के एपिसोड में नज़र नहीं आए और यह एक निराशाजनक चीज़ रही। Royal Rumble 2023 में ब्रे को बड़ी जीत मिली थी और उम्मीद थी कि अब उनकी स्टोरीलाइंस तेजी से आगे बढ़ेगी। वायट का किरदार पिछले SmackDown के एपिसोड में उतना खास नहीं रहा था।
वायट से इस हफ्ते एपिसोड में काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो शो में ही दिखाई नहीं दिए। यह एक खराब चीज़ है। वायट के फैंस के बीच हाइप थी और ऐसे में उनका शो में नज़र नहीं आना एक निराशाजनक चीज़ रही और अब वायट को हर हफ्ते कुछ अलग जरूर करते रहना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।