WWE SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज के खास पल को बेटे ने किया खराब, Roman Reigns को लेकर हुई बड़ी गलती

Ujjaval
WWE SmackDown के एपिसोड में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली
WWE SmackDown के एपिसोड में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड बढ़िया रहा। इस शो के लिए काफी हाइप थी क्योंकि रॉ (Raw) के शॉकिंग अंत के बाद फैंस द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखना चाहते थे। शो में WWE ने कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया।

रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए हाइप बनाई गई। WWE SmackDown के एपिसोड में कुछ चीज़ें धमाकेदार साबित हुई और कुछ फैंस को थोड़ी पसंद नहीं आई। हर एक एपिसोड की तरह इस शो में अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का स्टोरीलाइन एंगल

"At the end of the day I should have been Eddie's son." - Dominik Mysterio to Rey Mysterio. https://t.co/OvI2iUre5d

रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक की स्टोरीलाइन को SmackDown के एपिसोड में आगे बढ़ाया गया। डॉमिनिक लगातार अपने पिता रे की बेइज्जती करके उन्हें उनपर हमला करने के लिए उकसा रहे हैं। हालांकि, रे खुद को रोक रहे हैं और आज भी उन्होंने ऐसा ही किया।

रे मिस्टीरियो को इस साल के Hall of Fame क्लास का पहला इंडक्टी बनाया गया। रे के लिए यह खास पल था और वो रिंग में आकर प्रोमो कट करने लगे। इसी बीच डॉमिनिक ने आकर खास पल को खराब किया। जजमेंट डे की लिगाडो डेल फैंटासमा पर जीत के बाद डॉमिनिक ने अपने पिता को फिर धक्का देकर उकसाया। इस बार भी दिग्गज ने खुद को रोका।

1- बुरी बात: रोमन रेंस को एडवर्टाइज करने के बावजूद शो पर नहीं लाना

TONIGHT on #SmackDownJey @WWEUsos returns home. How will he be received by @WWERomanReigns, and what does this mean for the state of #TheBloodline? @HeymanHustle 📺 8/7c on @FOXTV https://t.co/YpbRm5rlaH

SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस को एडवर्टाइज किया था लेकिन वो शो के दौरान नज़र नहीं आए। SmackDown के आखिरी एपिसोड में ही रेंस ने बता दिया था कि अगले हफ्ते जे उसो नहीं आए, तो वो जिमी उसो को दोषी ठहराएंगे। ऐसे में उनका आना लगभग तय नज़र आ रहा था।

बाद में WWE ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोमन रेंस की अपीयरेंस को एडवर्टाइज किया। लग रहा था कि रोमन रेंस और जे उसो का आखिर फेसऑफ देखने को मिलेगा। हालांकि, SmackDown के एपिसोड में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। यह एक निराशाजनक चीज़ है।

2- अच्छी बात: मेन इवेंट सैगमेंट

Jey Uso blames Sami Zayn for the Bloodline problems…#Smackdown https://t.co/7PBHedtdBl

SmackDown के मेन इवेंट में जे उसो ने अपने प्रोमो सैगमेंट द्वारा फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने शानदार तरीके से प्रोमो कट किया और यह बताया कि उन्होंने जिमी उसो को बचाने के लिए सैमी को धोखा दिया। रोमन रेंस को कुछ हद तक भविष्य में यह चीज़ चुभ सकती है।

इससे स्टोरीलाइन एंगल और खास बन जाएगा। बाद में कोडी रोड्स आए और फिर सैमी ज़ेन ने आकर जे पर हमला किया। उसोज़ और कोडी रोड्स-सैमी ज़ेन का ब्रॉल देखने को मिला। इसमें सैमी और रोड्स का पलड़ा भारी रहा और यह चीज़ फैंस को पसंद आई। जे के प्रोमो ने ब्लडलाइन के भविष्य को लेकर फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।

2- बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए WWE के पास कोई प्लान्स नहीं होना

Braun Strowman and Ricochet or The Viking Raiders!? #SmackDown https://t.co/pGEtjT5nnL

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले साल सितंबर में वापसी की थी। इसके बाद से स्ट्रोमैन ने WWE में कुछ खास काम नहीं किया है और वो लगातार अपनी जगह ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। SmackDown के एपिसोड में उन्हें और रिकोशे को एक टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा।

स्ट्रोमैन कंपनी के सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं। इसके बावजूद देखकर लग रहा है कि स्ट्रोमैन के लिए WrestleMania 39 में WWE के पास कोई प्लान्स नहीं हैं। वो शायद इस शो को पूरी तरह से मिस कर सकते हैं और कई सारे फैंस के लिए यह बुरी खबर होगी। अब WrestleMania में तीन हफ्ते ही रह गए हैं और शायद स्ट्रोमैन घर बैठकर शो का आनंद लेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment