SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस शो के दौरान मौजूद थे और शो में उनके अगले बड़े मैच की नींव बोई गई।इसके अलावा शो में साराह लोगन ने वाइकिंग रेडर्स के साथ वापसी की थी। कुल मिलाकर, SmackDown का यह एपिसोड काफी शानदार था लेकिन इसके साथ ही शो में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 2 अच्छी और 2 बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की बुरी बात: जेलिना वेगा vs बी फैब मैच नहीं होनाLegendary Wrestling@ATLWWEWe’re supposed to get B Fab Vs Zelina Vega but Viking Raiders ambush everyone #SmackDown2We’re supposed to get B Fab Vs Zelina Vega but Viking Raiders ambush everyone #SmackDownWWE SmackDown में इस हफ्ते बी फैब vs जेलिना वेगा का मैच देखने को मिलने वाला था। हालांकि, वाइकिंग रेडर्स & साराह लोगन के दखल की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। बता दें, मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही बी फैब को WWE टेलीविजन पर मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में यह मैच होना चाहिए था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। देखा जाए तो WWE के पास बी फैब vs जेलिना वेगा मैच के बाद भी वाइकिंग रेडर्स & साराह लोगन द्वारा दखल कराने का ऑप्शन था। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: ब्रे वायट के वापसी के बाद उनके पहले फिउड की शुरूआत होना View this post on Instagram Instagram Postब्रे वायट की WWE में वापसी हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और वो अभी तक केवल प्रोमोज देते हुए ही दिखाई दिए थे। इसके वजह से कई फैंस बोर हो गए थे और वो ब्रे का फिउड शुरू होते हुए देखना चाहते थे। इस हफ्ते SmackDown में आखिरकार ब्रे वायट का फिउड शुरू होते हुए देखने को मिला।बता दें, इस हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज ब्रे वायट का सामना एलए नाइट से हुआ था। इस सैगमेंट के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बहस देखने को मिली थी और ब्रे वायट ने एलए नाइट को हेडबट्ट दे दिया था। इस फिउड के काफी शानदार होने की उम्मीद है और एलए नाइट को ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ फिउड करके काफी फायदा होगा।2- WWE SmackDown की बुरी बात: शेमस की माईक में खराबी आनाWWE on FOX@WWEonFOXSheamus is back! @WWESheamus | #SmackDown1151137Sheamus is back! @WWESheamus | #SmackDown https://t.co/XBJtCAY3rQWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में शेमस की वापसी देखने को मिली। शेमस ने वापसी के बाद माईक लेकर बोलना शुरू किया। हालांकि, माईक में गड़बड़ी की वजह से कुछ समय के लिए उनकी आवाज सुनाई नहीं दी। इस चीज़ को लेकर रोमन रेंस ने भी शेमस का मजाक उड़ाया था।देखा जाए तो माईक में गड़बड़ी की वजह से शेमस की वापसी थोड़ी खराब जरूर हुई थी। WWE को आने वाले समय में इस तरह की टेक्निकल गलतियां करने से बचना चाहिए। इस वजह से शो के क्वालिटी पर भी काफी असर पड़ता है।2- WWE SmackDown की अच्छी बात: द ब्लडलाइन के द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WarGames मैच के फिउड की शुरूआत होना View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते SmackDown में शेमस की वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद शेमस ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोमन रेंस और बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स पर हमला कर दिया। हालांकि, इस ब्रॉल के दौरान द ब्लडलाइन भारी पड़े थे और जल्द ही, शेमस का साथ देने के लिए ड्रू मैकइंटायर वहां आ गए।इसके बाद रिंग में जबरदस्त बवाल देखने को मिला। इस चीज़ के जरिए द ब्लडलाइन के द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WarGames मैच की नींव बो दी गई है। यह इस हफ्ते SmackDown में WWE द्वारा लिए गए सबसे बेहतरीन फैसलों में से एक है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस चीज़ के जरिए Survivor Series को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।