WWE SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: The Bloodline ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर किया जबरदस्त अटैक, दिग्गज को लेकर हुई बड़ी गलती

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड बढ़िया रहा
WWE SmackDown का एपिसोड बढ़िया रहा

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। WWE ने इस एपिसोड के लिए पहले ही कई शानदार मैचों का ऐलान किया था। सुपरस्टार्स ने मिलकर अपने मैचों और सैगमेंट्स द्वारा शो को देखने लायक बनाया। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के लिए बिल्डअप जारी रहा।

हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ चीज़ें जबरदस्त रही और कई मौकों पर प्रशंसकों को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में जानने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: मेन इवेंट मैच और सैगमेंट

मेन इवेंट में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच शानदार रहा और कई तगड़े मूव्स देखने को मिले। सैमी ने ओवेंस को कड़ी टक्कर दी और वो जीत के करीब आ गए थे। हालांकि, द ब्लडलाइन ने इंटरफेयर करके ओवेंस पर अटैक किया।

सैमी के पास अपने पुराने दोस्त को क्लीन हराकर खुद को साबित करने का मौका था। यह चीज़ ब्लडलाइन ने खराब कर दी और स्टोरीलाइन के हिसाब से यह बेहतरीन चीज़ है। मैच के बाद ब्लडलाइन ने मिलकर केविन पर बुरी तरह हमला किया। यह देखकर सैमी ज़ेन खुश नहीं थे।

1- बुरी बात: ब्रे वायट का सैगमेंट बहुत छोटा रहा

"When the lights go out, you better.. RUN!"@Windham6 sends a message to @RealLAKnight. #SmackDown #WWE https://t.co/T7JvDLMr5A

ब्रे वायट का SmackDown में प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला था। फैंस हर हफ्ते उन्हें टीवी पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। हालांकि, SmackDown के एपिसोड में WWE ने उन्हें बहुत कम टीवी टाइम दिया। यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है। उनका प्रोमो सैगमेंट जल्दी खत्म हो गया।

शो में एलए नाइट भी उपलब्ध नहीं थे और इसी कारण कोई इंटरफेरेंस भी नहीं हुई। साथ ही Uncle Howdy ने भी दखल नहीं दिया। SmackDown के इस शो में ब्रे का स्टोरीलाइन एंगल आगे नहीं बढ़ा और यह चीज़ सही मायने में फैंस के लिए एक निराशाजनक चीज़ है।

2- अच्छी बात: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच

Rate this match on a scale of 1-5.#WWE #SmackDown https://t.co/v2YdF7MkjJ

SmackDown की शुरुआत में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए मैच देखने को मिला। गुंथर और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को देखने लायक बनाया। दोनों ने अपनी ताकत का उपयोग करके फैंस को खुश कर दिया। WWE ने दोनों स्टार्स को पर्याप्त समय दिया।

अंत में गुंथर का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने पावरबॉम्ब देकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को धराशाई किया और फिर पिन करके बड़ी जीत हासिल की। वो मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स के खिलाफ अपने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे। उनका यह मैच जरूर ही फैंस को पसंद आया होगा।

2- बुरी बात: बहुत सारे वीडियो पैकेज देखने को मिलना

"The work begins NOW!"We await the return of The American Nightmare. #SmackDown #WWE https://t.co/vHZyKWJs72

SmackDown के एपिसोड में काफी सारे वीडियो पैकेज देखने को मिले। लगभग हर एक सैगमेंट के पहले और बाद में वीडियो दिखाए गए। WWE ने समय को भरने के लिए ऐसा किया और यह चीज़ साफ तौर पर नज़र आई। हर बार WWE ऐसा नहीं करता है और इस बार उन्हें वीडियो सैगमेंट्स पर निर्भर रहना पड़ा।

यह चीज़ काफी निराशाजनक है। WWE को SmackDown में ज्यादा चीज़ें दिखानी चाहिए थी और हमेशा की तरह वीडियो पैकेज कम रखने थे। इसने कई सारे फैंस को जरूर चैनल बदलने पर मजबूर किया होगा। WWE को आने वाले समय में अपनी यह गलती सुधारनी चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment