SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत रोचक रहा। WWE ने इस एपिसोड के लिए बड़े ऐलान करते हुए पहले ही हाइप बना ली थी। कहा जा सकता है कि कंपनी ने उम्मीदों से बेहतर काम किया। शो की शुरुआत अच्छी रही और मेन इवेंट तो धमाकेदार साबित हुआ।
हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कई चीज़ें रोचक रही और कुछ ने फैंस को थोड़ा निराश कर दिया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर अपनी राय देने वाले हैं।
1- अच्छी बात: रोमन रेंस का सैगमेंट और जॉन सीना के इन-रिंग रिटर्न का ऐलान
रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन को बताया कि वो दोनों साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ेंगे। उनका सामना केविन ओवेंस और एक अन्य रेसलर से होगा। यह सैगमेंट सही तरह से आगे बढ़ रहा था। इसी बीच बड़ी स्क्रीन पर जॉन सीना नज़र आए। उन्होंने बताया कि केविन ओवेंस ने उनसे टैग टीम मैच में उनका साथ देने के लिए कहा।
जॉन सीना ने यहां ऐलान किया कि वो रिंग में वापसी करने वाले हैं। वो यहां आकर केविन ओवेंस का साथ देंगे। 30 दिसंबर 2022 को SmackDown के एपिसोड में एक तगड़ा मैच होगा। इस मैच में रोमन रेंस और जॉन सीना को आमने-सामने देखना खास रहेगा। साथ ही सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस भी आपस में लड़ते हुए नज़र आएंगे।
1- बुरी बात: ज़ाया ली का हूडी में आना
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान एक हूडी में किसी स्टार ने आकर टेगन नॉक्स पर हमला किया। इसी चीज़ का फायदा उठाकर डैमेज कंट्रोल फैक्शन की इयो स्काई ने टीम को जीत दिलाई। टेगन नॉक्स और लिव मॉर्गन के हाथ से बड़ा मौका चल गया। सभी के मन में सवाल था कि आखिर किसने टेगन पर हमला किया।
इसी चीज़ को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे। कई लोगों को लगा कि किसी सुपरस्टार का डेब्यू देखने को मिलेगा। लोगों ने साशा बैंक्स और मैंडी रोज़ के आने की उम्मीद भी की थी। बाद में पता चला कि ज़ाया ली ने ऐसा किया। WWE ने फैंस को हाइप कर दिया और फिर ज़ाया का रिटर्न करा दिया। यह अजीब चीज़ रही। वो ज़ाया ली को बिना हूडी के भी ला सकते थे।
2- अच्छी बात: गुंथर vs रिकोशे मैच
गुंथर और रिकोशे के बीच मैच के लिए पहले ही जबरदस्त हाइप बनी हुई थी। दोनों ही स्टार्स ने अपने इस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच द्वारा प्रभावित किया। एडम पीयर्स को इम्पीरियम को बैकस्टेज भेजना सही निर्णय था। अगर मैच में इंटरफेरेंस होती, तो शायद मैच उतना रोचक नहीं बन पाता।
दोनों ने मैच में हाई-फ्लाइंग और हार्ड हिटिंग मूव्स का कॉम्बिनेशन दिखाया। इसी कारण मुकाबला यादगार बन पाया। अंत में गुंथर का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने आईसी टाइटल रिटेन किया। हालांकि, रिकोशे का यह प्रदर्शन हमेशा फैंस द्वारा याद रखा जाएगा और उनका भविष्य जरूर WWE में अच्छा रहने वाला है।
2- बुरी बात: गुंथर का ब्रॉन स्ट्रोमैन से लगातार डरना
गुंथर ने मेन रोस्टर पर आने के बाद से लगातार डॉमिनेशन दिखाया है। उन्हें WWE के सबसे जबरदस्त और तगड़े स्टार्स में गिना जाता है। ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन से लगातार उनका डरकर भागना अजीब लगता है। गुंथर आसानी से रिंग में स्ट्रोमैन को टक्कर दे सकते हैं।
ऐसे में लगातार हर बार उनका डरकर रिंग से भाग जाना खराब चीज़ है। इससे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर उनका डॉमिनेशन खत्म होते हुए नज़र आता है। फैंस की नज़रों में उनकी इमेज बदल रही है। WWE को गुंथर को बुक करने के तरीके में जरूर ही चेंज लाना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।