WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड रोचक रहा। इस शो में कई अच्छे मैचों का आयोजन किया गया और सैगमेंट्स भी तगड़े रहे। रोमन रेंस (Roman Reigns) शो का हिस्सा नहीं थे और इसके बावजूद भी एपिसोड रोचक बन पाया। WWE ने पिछले हफ्ते के मुकाबले जरूर शो में सुधार किया है।SmackDown के इस एपिसोड में कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली और कुछ मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। हर एक शो की कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें होती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का साथ आना Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, Kevin Owens saved Sami Zayn from The Usos & reunited with him!#WWE7415On #SmackDown, Kevin Owens saved Sami Zayn from The Usos & reunited with him!#WWE https://t.co/C2jHnRhrScकेविन ओवेंस और सैमी ज़ेन आखिर साथ आ गए। काफी समय से सैमी ज़ेन लगातार केविन को साथ आने और ब्लडलाइन का मुकाबला करने के लिए मना रहे थे। SmackDown की शुरुआत में कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का एक सैगमेंट देखने को मिला और इसने फैंस को हाइप कर दिया। मेन इवेंट में सैमी ज़ेन का द उसोज़ के साथ ब्रॉल हुआ। इसी बीच केविन ओवेंस ने आकर उसोज़ पर हमला करके उन्हें भगाया। साथ ही उन्होंने सैमी ज़ेन को गले लगाया और इसपर फैंस की प्रतिक्रिया शानदार रही। हर कोई दोनों को साथ देखकर खुश हो गया था। आखिर दोनों पुराने दोस्त साथ आए। इस चीज़ ने SmackDown को खास बनाया। 1- बुरी बात: कोडी रोड्स का खुद की स्टोरीलाइन पर ध्यान नहीं देना WWE on FOX@WWEonFOX @CodyRhodes, @SamiZayn, and @FightOwensFight sharing the ring together 🍿#SmackDown612109👀 @CodyRhodes, @SamiZayn, and @FightOwensFight sharing the ring together 🍿#SmackDown https://t.co/fkDyg6g0dOकोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच WrestleMania 39 में मैच होने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन उतनी खास नहीं रही है और फैंस बिल्डअप को देखकर मैच के लिए उत्साहित नहीं हैं। रोड्स अपनी स्टोरीलाइन पर ध्यान देने के बजाय केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को साथ लाने में ज्यादा रुचि ले रहे थे। यह चीज़ कई लोगों को पसंद नहीं आई। रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच नाईट 2 का मेन इवेंट होगा और ऐसे में अमेरिकन नाईटमेयर को WrestleMania 39 के सबसे बड़े मैच को बिल्ड करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने रोमन रेंस के बारे में ज्यादा बातें नहीं की और केविन-सैमी को साथ लाने पर फोकस किया। 2- अच्छी बात: रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के ब्रॉल से स्टोरीलाइन में इंटरेस्ट आनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on the build to Rhea Ripley vs Charlotte Flair so far? #SmackDown #WWE #WrestleMania6110Thoughts on the build to Rhea Ripley vs Charlotte Flair so far? #SmackDown #WWE #WrestleMania https://t.co/HoiAMbu6bGरिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच स्टोरीलाइन फैंस को उतनी अच्छी नहीं लग रही थी लेकिन अब ज्यादातर फैंस की राय दोनों ही रेसलर्स ने बदल दी है। SmackDown के एपिसोड में रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। बाद में रिया ने फ्लेयर पर पंच लगा दिया। फ्लेयर ने रिप्ली पर इसके बाद हमला किया और दोनों के बीच ब्रॉल हुआ। उनके बीच साधारण ब्रॉल नहीं हुआ। उन्होंने एक-दूसरे पर बुरी तरह हमला किया। ऑफिशियल्स, रेफरी और सिक्योरिटी गार्ड्स भी उन्हें रोकने में काफी समय तक असफल रहे। बाद में उन्हें अलग किया गया। इस जबरदस्त ब्रॉल से फैंस की रुचि शो को लेकर बढ़ गई है। 2- बुरी बात: एलए नाइट की हार होना‎darius@dariucesNEW LA KNIGHT GEAR IM UP #SmackDown5NEW LA KNIGHT GEAR IM UP #SmackDown https://t.co/StzMjpeEZxSmackDown के एपिसोड में एलए नाइट का ज़ेवियर वुड्स से मैच देखने को मिला था। फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच में नाइट जीत दर्ज करेंगे। हालांकि, अंत में ऐसा कुछ नहीं हुआ और ज़ेवियर वुड्स ने जीत हासिल की। नाइट को WWE अपना अगला टॉप स्टार बनाने के बारे में सोच रहा है।ऐसे में उनकी ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ हार होना निराशाजनक चीज़ है। नाइट की हार की स्ट्रीक कुछ हफ्तों से जारी है और यह चीज़ कई फैंस को पसंद नहीं आई होगी। WWE को एलए नाइट को बेहतर तरीके से बुक करने की जरूरत है। उम्मीद है कि आने वाले समय में नाइट के प्रदर्शन में सुधार होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।