WWE SmackDown का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस एपिसोड में कुछ अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। दरअसल, एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के पहले यह WWE का आखिरी एपिसोड था और इसी वजह से उनपर शो को रोचक बनाने का दबाव था। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर शो को देखने लायक बनाया।स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड को पहले से ही टैप कर लिया गया था और इसी कारण WWE ने बड़े सरप्राइज प्लान नहीं किए। इसके बावजूद भी कहा जा सकता है कि WWE ने कुछ हद तक फैंस को प्रभावित करने का प्रयास किया। उम्मीद होगी कि Elimination Chamber इवेंट भी शानदार रहेगा।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को खुश किया वहीं कुछ मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: जबरदस्त कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंटTrinity Fatu@NaomiWWE🖤 @RondaRousey I’m so excited to be on your team! I can’t wait to kick @SonyaDevilleWWE @MsCharlotteWWE tomorrow #eliminatonchamber8:38 AM · Feb 19, 20221115165🖤💖 @RondaRousey I’m so excited to be on your team! I can’t wait to kick @SonyaDevilleWWE @MsCharlotteWWE 🍑 tomorrow 👊 #eliminatonchamber https://t.co/20dcMlvUY4SmackDown की शुरुआत में WWE ने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया। दरअसल, सोन्या डेविल और शार्लेट फ्लेयर vs नेओमी और रोंडा राउजी के टैग टीम मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला था। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर जरूर प्रभावित किया। उन्होंने एक-दूसरे की बेइज्जती करने की कोशिश की और अपनी जीत का दावा किया। रोंडा राउजी और नेओमी के प्रोमो रोचक रहे। दूसरी ओर सोन्या डेविल और शार्लेट फ्लेयर ने हमेशा की तरह प्रभावित किया।दोनों के साधारण टैग टीम मैच में नई स्टीप्यूलेशन को जोड़ा गया। दरअसल, रोंडा राउजी को टैग टीम मुकाबले के दौरान एक हाथ से लड़ना होगा और उनका एक हाथ पीछे रहेगा। दोनों ही टीमों के सदस्यों ने कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया और फिर रोंडा और नेओमी ने मिलकर हील स्टार्स पर हमला किया। समय पर सोन्या और शार्लेट निकल गईं वरना रोंडा और नेओमी उनकी बुरी हालत कर सकती थीं।