SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड शानदार साबित हुआ। इस एपिसोड द्वारा WWE ने सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट के लिए हाइप बनाई और कई स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। WWE ने इस शो में जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया।
हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ चीज़ें फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आई लेकिन कई मौकों पर सभी को थोड़ा निराश भी होना पड़ा। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: मेन इवेंट सैगमेंट
SmackDown के मेन इवेंट में बुच को सैमी ज़ेन पर जीत मिली। इसके बाद ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इसी बीच रोमन रेंस ने एंट्री की और आकर दबदबा बनाया। उन्होंने लगभग सभी बेबीफेस सुपरस्टार्स का बुरा हाल कर दिया था और वो शेमस पर स्पीयर लगाने वाले थे।
इसी दौरान केविन ओवेंस का रिटर्न हुआ और चीज़ें बदल गई। अंत में द प्राइज फाइटर ने रोमन पर स्टनर लगाकर उन्हें धराशाई कर दिया। अब दोनों टीमों के बीच WarGames में होने वाले मैचों को लेकर जबरदस्त तरीके से हाइप बन गई है। अगले हफ्ते उन्हें बड़े सैगमेंट में देखना खास रहेगा।
1- बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन का World Cup जीतना लगभग तय लग रहा है, गुंथर के खिलाफ मैच टीज़ करके
जब WWE ने World Cup टूर्नामेंट का ऐलान किया था, तब फैंस बहुत ही ज्यादा खुश थे। सभी जानना चाहते थे कि इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करके कौन गुंथर का अगला विरोधी बनेगा। WWE ने SmackDown में फैंस को संकेत दे दिए हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ही इस टूर्नामेंट के विजेता रहेंगे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं और वो सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। ऐसे में साफ नज़र आ रहा है कि वो टूर्नामेंट जीतकर गुंथर को सीधा चैलेंज करेंगे। SmackDown में अगर 6 मैन टैग टीम मैच में ब्रॉन नहीं आते, तो शायद फैंस के मन में World Cup को लेकर काफी उत्साह रहता। अब यह खत्म हो गया है।
2- अच्छी बात: ब्रे वायट और एलए नाइट का सैगमेंट
ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच SmackDown में एक जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था। ब्रे ने पहले प्रोमो कट किया और पिछले हफ्ते के लिए एलए नाइट से माफी मांगी। नाइट ने एंट्री की और पहले जताया कि उन्होंने वायट की माफी को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, बाद में उन्होंने ब्रे पर थप्पड़ जड़ दिया।
ब्रे वायट ने इसके बावजूद भी एक बार फिर दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया। हालांकि, नाइट ने एक टॉप हील की तरह फिर ब्रे की बेइज्जती की। उन्होंने दिग्गज पर फिर थप्पड़ लगा दिया और चले गए। वायट आज जरूर ही SmackDown में हुई इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे। आपको बता दें कि बैकस्टेज किसी ने एलए नाइट पर ढेर सारा सामान गिरा दिया था। इसका खुलासा भी जल्द ही होगा।
2- बुरी बात: पिछले कुछ हफ्तों से रोंडा राउजी का साइड कैरेक्टर के तौर पर नज़र आना
रोंडा राउजी के पास इस समय SmackDown विमेंस चैंपियनशिप है। Extreme Rules 2022 में चैंपियन बनने के बाद से ही फैंस को उम्मीद थी कि WWE उनपर ध्यान देगा लेकिन ऐसा होते हुए नज़र नहीं आ रहा है। वो SmackDown के एपिसोड में हर हफ्ते नज़र आ रही हैं लेकिन वो फैंस के बीच मुख्य फोकस नहीं हैं।
इस समय सभी का ध्यान शेना बैज़लर पर ज्यादा है और इसी कारण से SmackDown विमेंस चैंपियनशिप का कद कम होते नज़र आ रहा है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी रोंडा का ज्यादा योगदान नहीं था और इस हफ्ते भी यह चीज़ जारी रही। रोंडा ने चैंपियन होने के बावजूद भी कुछ खास नहीं किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।