WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो Survivor Series से पहले WWE का आखिरी शो था। इस शो के दौरान शेमस (Sheamus) अपनी इन-रिंग वापसी करके फेटल फोर वे मैच लड़ते हुए नजर आए। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान WWE चैंपियन बिग ई (Big E) भी नजर आए और उन्होंने इस शो में आने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पर जबरदस्त हमला कर दिया था।वहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान साशा बैंक्स vs शॉट्जी ब्लैकहार्ट का शानदार मैच भी देखने को मिला। साथ ही, इस हफ्ते के शो के दौरान Survivor Series के लिए 25 मैन बैटल रॉयल मैच का भी आयोजन किया गया। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown का शो अच्छा था लेकिन ब्लू ब्रांड के इस शो के दौरान कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 2 अच्छी और 2 बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की बुरी बात: किंग वुड्स की चेयर और क्राउन तोड़नाWWE@WWE👀 👉👉👈👉"Whose idea was this?"#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos6:41 AM · Nov 20, 20211138214👀 👉👉👈👉"Whose idea was this?"#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/FyCyk6J0Rkइस हफ्ते SmackDown की शुरूआत में रोमन रेंस का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान किंग वुड्स की चेयर, स्केप्टर और क्राउन भी रिंग में ही मौजूद थे। इसके बाद वुड्स भी इस सैगमेंट में नजर आए थे और उनके आने के बाद रोमन के आदेश पर उसोज ने वुड्स की चेयर और स्केप्टर तोड़ दी थी। जल्द ही वुड्स अपनी क्राउन को टूटने से बचाने के लिए रिंग में आ गए।WWE@WWE😱😱😱#SmackDown @WWERomanReigns @AustinCreedWins @WWEUsos @HeymanHustle6:46 AM · Nov 20, 20212294333😱😱😱#SmackDown @WWERomanReigns @AustinCreedWins @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/bQm4vYstBQहालांकि, वुड्स नंबर्स गेम के सामने टिक नहीं पाए और रोमन ने वुड्स के सामने ही उनके क्राउन को तोड़ दिया। देखा जाए तो इस वजह से किंग वुड्स की काफी बेइज्जती हुई थी और इस हफ्ते के शो के दौरान वुड्स की रॉयल चीज़ों को तोड़ा नहीं जाना चाहिए था। ऐसा इसलिए है क्योंकि वुड्स को अभी किंग बने ज्यादा समय नहीं हुआ है।