WWE SmackDown, 2 अगस्त 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो स्मैकडाउन में देखने को मिलीं और 2 जो बहुत बुरी रहीं

Ujjaval
WWE SmackDown में ब्लडलाइन का दबदबा रहा (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में ब्लडलाइन का दबदबा रहा (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Best & Worst (2 August 2024): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। यह समरस्लैम (SummerSlam 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले आखिरी शो था और इसी कारण WWE ने लगातार फैंस के बीच हाइप बनाने की पूरी कोशिश की।

WWE SmackDown में कई ऐसी चीज़ें देखने को मिली, जो फैंस को बहुत पसंद आई। इसी बीच कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 सबसे अच्छी और 2 बुरी बातों पर एक नज़र डालने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: ब्लडलाइन रूल्स शर्त को जोड़ा जाना

WWE SmackDown के एपिसोड की शुरुआत में सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स का फेसऑफ देखने को मिला। उन्होंने एक-दूसरे पर निशाना साधा और SummerSlam में होने वाले अपने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को हाइप करने की पूरी कोशिश की।

इसी बीच ब्लडलाइन रूल्स मैच का जिक्र हुआ और फिर दोनों के बीच यह शर्त तय भी हो गई। अब SummerSlam 2024 में कोडी और सोलो के बीच साधारण मुकाबला नहीं, बल्कि ब्लडलाइन रूल्स के तहत भिड़ंत होगी। इसने फैंस के मैच को लेकर उत्साह को दोगुना कर दिया।

1- बुरी बात: DIY का जल्दी WWE टैग टीम चैंपियनशिप हार जाना

WWE SmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में DIY का सामना द ब्लडलाइन के सदस्यों से देखने को मिला। इस मुकाबले में WWE टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर थी। फैंस को उम्मीद थी कि DIY की जीत होगी लेकिन ब्लडलाइन का अंत में पलड़ा भारी रहा। टामा टोंगा और जेकब फाटू इसी के साथ चैंपियन बनने में सफल हो गए।

द ब्लडलाइन को जरूर डॉमिनेंट जीत मिली लेकिन यह फैसला DIY के लिए खराब रहा। उन्होंने 28 दिनों पहले ही टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसी वजह से उनके चैंपियन बनने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि वो लंबे समय तक टाइटल होल्ड करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। DIY का हारना कई फैंस को पसंद नहीं आया

2- अच्छी बात: WWE SmackDown में एलए नाइट और लोगन पॉल का सैगमेंट

WWE SmackDown के एपिसोड में लोगन पॉल का होमकमिंग सैगमेंट देखने को मिला। इसमें लोगन ने खुद से जुड़ा पोस्टर दिखाया लेकिन एलए नाइट ने इसे पहले ही बदल दिया था। इससे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की जमकर बेइज्जती हुई और फिर एलए नाइट ने एंट्री की।

होमटाउन स्टार लोगन से ज्यादा नाइट को रिएक्शन मिला। बाद में मेगास्टार ने लोगन पर निशाना साधा और उनका Prime स्पेशल ट्रक लेकर भाग गए। यह देखकर लोगन निराश हो गए थे। पूरा ही सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक काफी धमाकेदार साबित हुआ। फैंस को यह जरूर पसंद आया होगा।

2- बुरी बात: WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का DQ से अंत

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप एल्बा फायर और आईला डौन के पास है। उन्होंने यह Clash at the Castle 2024 इवेंट में जीती थी। इसके बाद से बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल का लक्ष्य रीमैच पाने पर था। कई हफ्तों का इंतजार करने के बाद आखिर WWE फैंस को दोनों टीमों का मैच देखने को मिला। इसी वजह से लगा था कि मुकाबला बेहतरीन साबित होगा लेकिन ऐसा नहीं रहा।

जब मैच ने मोमेंटम हासिल करना शुरू किया, तो ब्लेयर डेवनपोर्ट ने आकर जेड कार्गिल पर हमला कर दिया। इसी वजह से मैच का अंत DQ द्वारा हो गया। जेड और ब्लेयर को DQ से जीत तो मिल गई लेकिन एल्बा फायर और आईला डौन चैंपियन बनी रहीं। इस तरह का अंत काफी निराशाजनक था। WWE ने फैंस को मैच के लिए कई हफ्तों का इंतजार कराया और फिर इसका खराब तरीके से अंत कर दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now