WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी रोचक रहा। इस शो में कई बढ़िया मैच देखने को मिले वहीं कुछ सैगमेंट्स ने फैंस का दिल जीता है। WWE ने पिछले हफ्ते के ब्लू ब्रांड के शो की तरह इसे भी अच्छा बनाया है। उन्होंने यहां रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए हाइप बनाई है।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कुछ चीज़ों ने फैंस का दिल जीता और कई निराशाजनक चीज़ें भी शो में देखने को मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंटKENNY OMEGA IS THE BEST WRESTLER OF ALL TIME@OmegasqnThey've done such a good job with this build that I actually think Kevin Owens can win... It's the first time where I'm like Roman reigns might lose. i know reigns will retain, but still lol. #SmackDown twitter.com/i/web/status/1…1They've done such a good job with this build that I actually think Kevin Owens can win... It's the first time where I'm like Roman reigns might lose. i know reigns will retain, but still lol. #SmackDown twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/n3HVH6gRh4SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। यह ज्यादा लंबा नहीं चला और फैंस ने इसे बहुत उत्साहित कर दिया। रोमन रेंस ने एंट्री की और चेयर पर बैठ गए। केविन ओवेंस ने पीछे से आकर सोलो पर अटैक किया और रोमन को स्टनर दिया।उन्होंने द उसोज़ का भी बुरा हाल कर दिया और कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। हालांकि, सैमी ज़ेन को आने में देरी हो गई लेकिन उन्हें देखकर ओवेंस रिंग छोड़कर चले गए। यह सैगमेंट फैंस को पसंद आया क्योंकि WWE ने इसे लंबा नहीं खींचते हुए जल्दी खत्म कर दिया और सभी का मनोरंजन भी हो गया।1- बुरी बात: कोई विमेंस मैच नहीं होनाXylot Themes@XylotThemesCharlotte Flair vs Sonya Deville next week or at the Rumble?! #Smackdown4Charlotte Flair vs Sonya Deville next week or at the Rumble?! #Smackdown https://t.co/sHX5iAYbu2SmackDown के एपिसोड में WWE ने टैग टीम डिवीजन पर ध्यान देकर अच्छा काम किया। हालांकि, शो में विमेंस डिवीजन पर उतना ध्यान नहीं दिया और शो में एक भी विमेंस स्टार्स का मैच देखने को नहीं मिला है। WWE ने शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल का सैगमेंट बुक किया था।अमूमन हर हफ्ते SmackDown में फीमेल रेसलर्स का एक मैच तो जरूर देखना को मिल जाता है। इस हफ्ते यह चीज़ देखने को नहीं मिली और कई फैंस ने WWE की इस गलती को सामने रखा। उन्होंने इसे फैंस के बीच उजागर किया। कंपनी को विमेंस रेसलर्स को रिंग में हर हफ्ते समय देना चाहिए।2- अच्छी बात: ड्रू मैकइंटायर और शेमस की जीतCenation - WWE Guy@CenationMarian1I LOVE This Team... Drew McIntyre And Sheamus #SmackDown11I LOVE This Team... Drew McIntyre And Sheamus 😍🔥 #SmackDown https://t.co/eMpQRvafNjSmackDown की शुरुआत में एक जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिला। दरअसल, ड्रू मैकइंटायर और शेमस का वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट के पहले राउंड में मैच हुआ। यह मैच बहुत ही रोचक रहा और दोनों टीमों ने मिलकर मैच को अच्छा बनाया।फैंस को शेमस और ड्रू मैकइंटायर की टीम बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। इसी कारण उनकी जीत होना शानदार चीज़ है। दोनों ने मैच में अच्छा तालमेल दिखाया और एक अनुभवी टीम को हरा दिया। अब देखना होगा कि वो इस टैग टीम टूर्नामेंट में किस तरह से आगे बढ़ते हैं।2- बुरी बात: केविन ओवेंस और द उसोज़ को कम टीवी टाइम देना B/R Wrestling@BRWrestlingKevin Owens honored Jay Briscoe on SmackDown 2157167Kevin Owens honored Jay Briscoe on SmackDown 🙏 https://t.co/TSMfAldeDDSmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ मौजूद थे। हालांकि, उन्हें शो में कुछ मिनट्स ही उपयोग किया गया। यह चीज़ फैंस को पसंद नहीं आई होगी। उसोज़ और सोलो सिकोआ ने रोमन के साथ ही एरीना में एंट्री की थी और वो हमेशा की तरह ट्राइबल चीफ के साथ नहीं थे।यह चीज़ भी कई फैंस को शुरुआत में समझ नहीं आई। बाद में मेन इवेंट में भी उन्हें कम इस्तेमाल किया गया। कुछ ऐसा ही केविन ओवेंस के लिए कहा जा सकता है। वो भी कुछ ही मिनट्स तक शो में थे। वो उपलब्ध थे और WWE ने इसके बावजूद भी उन्हें बहुत कम इस्तेमाल किया। यह चीज़ लोगों को जरूर पसंद नहीं आई होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।