SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत ही बढ़िया था। WWE ने लगातार SmackDown के एपिसोड्स को क्वालिटी के मामले में शानदार बनाया है। इस हफ्ते भी वो सुधार देखने को मिला। SmackDown में काफी अच्छे मैच देखने को मिले और कुछ सैगमेंट्स बहुत रोचक रहे।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने फैंस का दिल जीता। साथ ही कुछ मौकों पर निराशा का भी सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर बात करेंगे।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: द ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स का स्टोरीलाइन एंगल View this post on Instagram Instagram Postद ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच स्टोरीलाइन हाल ही में शुरू हुई है। SmackDown में उनकी दुश्मनी को आगे बढ़ाया गया। WWE इसपर पूरी तरह से ध्यान दे रहा है। सोलो सिकोआ और शेमस के बीच मैच देखने को मिला। इसी बीच द ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल हुआ।मैच के बाद रोमन रेंस के साथियों ने शेमस पर हमला किया। इसी कारण अब रिज हॉलैंड और बुच जरूर ही इसका बदला लेना चाहेंगे। इस एंगल से स्टोरीलाइन ज्यादा बेहतर हो गई है। WWE को आगे रोमन रेंस को भी इस दुश्मनी में जोड़ना चाहिए। यह कंपनी के लिए जरूर ही एक फायदेमंद चीज़ होगी।1- बुरी बात: किसी भी मैच का अंत क्लीन नहीं रहा View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के एपिसोड में 4 मैच देखने को मिले। सभी मैच रेसलिंग के हिसाब से अच्छे रहे। हालांकि, इन मैचों के अंत ने थोड़ा निराश किया। शो में एक भी ऐसा मैच नहीं था, जिसका अंत साधारण तरीके से हुआ हो। लिव मॉर्गन और सोन्या डेविल का मैच डबल काउंटआउट से खत्म हो गया।दूसरी ओर सोलो सिकोआ को ब्लडलाइन की मदद से जीत मिली। रे मिस्टीरियो और लुडविग काइजर के मैच में भी चीटिंग हुई। इसके अलावा डैमेज कंट्रोल फैक्शन के सदस्यों ने भी बेली की मदद से अपने विमेंस टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया। WWE को कम से कम एक मैच का क्लीन अंत करना चाहिए था।2- अच्छी बात: लिव मॉर्गन का कैरेक्टर चेंज View this post on Instagram Instagram PostExtreme Rules 2022 के बाद लिव मॉर्गन के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वो अब पहले से काफी अलग गिमिक में नज़र आ रही हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने सोन्या डेविल पर हमला किया था और इस हफ्ते दोनों के बीच एक जबरदस्त सिंगल्स मैच देखने को मिल गया।इस मैच में मॉर्गन काफी अजीब तरह से बर्ताव कर रही थीं। उन्हें मैच के अंत में सोन्या ने गुस्सा दिलाया और इसी कारण रिंगसाइड पर उनका विरोधी पर गुस्सा फूटा। वो समय पर रिंग में नहीं आईं और इसी कारण मैच काउंटआउट से खत्म हुआ। मैच के बाद भी उन्होंने हमला जारी रखा और उन्हें चेयर्स पर सुपरप्लेक्स दे दिया।2- बुरी बात: लोगन पॉल को प्रोमो के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल SmackDown के एपिसोड में नज़र आए। WWE उन्हें काफी समय से शो के लिए एडवर्टाइज कर रहा था। साथ ही शो के बीच भी कई बार WWE ने उनके प्रोमो को लेकर हाइप बनाई। हालांकि, मेन इवेंट में उन्हें प्रोमो कट करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाया।उन्होंने अपने प्रोमो की शुरुआत ही की थी और कुछ बातें बोलने के बाद जे उसो के आकर उनपर हमला कर दिया। WWE कुछ चीज़ों को हटाकर लोगन को समय दे सकता था। लोगन ने पहले के मुकाबले अपनी प्रोमो स्किल्स में सुधार किया है और इसी कारण उन्हें थोड़ा ज्यादा समय मिलना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।