WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। इस एपिसोड में कुछ अच्छे मैच देखने को मिले वहीं WWE ने कम सैगमेंट्स बुक किए। WWE ने SmackDown में एक चैंपियनशिप मैच बुक किया था और एक गोंटलेट मैच भी देखने को मिला था। मेन इवेंट में क्रिसमस स्पेशल स्ट्रीट फाइट मैच का आयोजन भी हुआ था। WWE ने कम चीज़ों के साथ सैगमेंट को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की।हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE ने अपने फैंस को खुश किया वहीं चुनिंदा मौकों पर प्रशंसकों को निशाना का सामना भी करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: सैमी जेन को बड़ी जीत मिलनाWWE@WWE.@SamiZayn has earned a shot at @ShinsukeN's #ICTitle!#SmackDown #GauntletMatch7:56 AM · Dec 25, 20211199203.@SamiZayn has earned a shot at @ShinsukeN's #ICTitle!#SmackDown #GauntletMatch https://t.co/d6SyGoRhJ4सैमी जेन काफी महीनों से अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित कर रहे हैं। SmackDown के एपिसोड में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। वो 12 Days Of Christmas गोंटलेट मैच का हिस्सा थे और उन्होंने यहां काफी अच्छा काम किया। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त था और इसी कारण प्रशंसकों को मुकाबला पसंद आया। अंत में रिकोशे और सैमी जेन बचे थे।रिकोशे ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में सैमी जेन का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने रिकोशे को बाहर करते हुए एक बड़ी जीत दर्ज की। अब उन्हें शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलने वाला है। सैमी जेन लगातार अपने कैरेक्टर और प्रोमो स्किल्स से प्रभावित कर रहे थे। उन्होंने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी में भी एक अहम किरदार निभाया था।इसी वजह से WWE ने उन्हें मिड-कार्ड टाइटल की स्टोरीलाइन में डाला। काफी ज्यादा चांस रहेंगे कि सैमी जेन जल्द ही नाकामुरा को हराकर आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा करेंगे। हर एक फैन यह चीज़ देखना पसंद करेगा। सैमी जेन को मिड-कार्ड टाइटल की स्टोरीलाइन में रहने से भविष्य में जरूर फायदा होगा।