2- अच्छी बात: रिकोशे का शानदार प्रदर्शन
सैमी जेन ने 12 Days Of Christmas गोंटलेट मैच जरूर जीता। हालांकि, इस मुकाबले में रिकोशे ने मुख्य रूप से अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित किया। उन्होंने मैच में काफी अच्छा काम किया और कई सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। कुछ मौकों पर लगा कि वो जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
उन्होंने मैच में शेमस को कड़ी टक्कर दी और उन्हें एलिमिनेट किया। इसके बाद रिकोशे ने हम्बर्टो और जिंदर महल को भी मैच के बाहर का रास्ता दिखाया। अंत में सैमी जेन और रिकोशे बचे हुए थे। रिकोशे थोड़े थके हुए जरूर थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने सैमी को कड़ी टक्कर दी और अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स दिखाई।
Edited by Ujjaval Palanpure