2- बुरी बात: SmackDown के विमेंस रोस्टर को अनदेखा करना
Ad
Ad
WWE ने पिछले कुछ सालों में विमेंस स्टार्स की बुकिंग में सुधार किया है। हालांकि, SmackDown में काफी समय से विमेंस रेसलर्स को अनदेखा किया जा रहा है। SmackDown के इस एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। शार्लेट फ्लेयर और टोनी स्टॉर्म के अलावा बाकी विमेंस रेसलर्स का सही तरह से उपयोग नहीं हुआ।
SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को भी ज्यादा समय नहीं दिया गया और इसका अंत भी थोड़ा निराशाजनक रहा। मैच का अंत रोल-अप की मदद से हुआ और इस चीज़ से प्रशंसक मुख्य रूप से निराश दिखाई दिए थे। WWE को अपनी विमेंस सुपरस्टार्स को ज्यादा टीवी टाइम देना चाहिए।
Edited by Ujjaval Palanpure