WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। WWE ने इस शो को शानदार बनाया और लगातार तगड़ा एक्शन देखने को मिला। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) के सफल आयोजन के बाद ब्लू ब्रांड के शो से फैंस की उम्मीद बढ़ गई थी।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown में कुछ चीज़ों ने फैंस का दिल जीता और कई जगहों पर प्रशंसक जरूर थोड़े निराश हो गए। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: मेन इवेंट सैगमेंटSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, Jimmy Uso called out Jey but got confronted by Sami Zayn. A scuffle ensued between the two, which ended with Sami hitting the Helluva Kick on Jimmy & fleeing through the crowd as Solo Sikoa showed up.#WWE6213On #SmackDown, Jimmy Uso called out Jey but got confronted by Sami Zayn. A scuffle ensued between the two, which ended with Sami hitting the Helluva Kick on Jimmy & fleeing through the crowd as Solo Sikoa showed up.#WWE https://t.co/sNJME5yrUWद ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन इस समय WWE में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। मेन इवेंट में इसे आगे बढ़ाया गया। जिमी उसो ने आकर अपने भाई को बुलाया लेकिन सैमी ज़ेन वहां आए। सैमी ने जिमी को समझाकर अपनी साइड करने की कोशिश की और फिर जे उसो फैंस के बीच नज़र आए।जिमी ने सैमी पर हमला किया लेकिन अंत में ज़ेन ने हैलुवा किक से रोमन रेंस के भाई को धराशाई किया। यह पूरा ही सैगमेंट बहुत जबरदस्त था और इसने फैंस के मन में बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अब फैंस अगले हफ्ते के लिए उत्साहित नज़र आने लगे हैं क्योंकि रोमन रेंस की वापसी देखने को मिलेगी।1- बुरी बात: ब्रे वायट का अपने विरोधी के बारे में नहीं बतानाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this? #SmackDown #WWE #BrayWyatt75756Thoughts on this? #SmackDown #WWE #BrayWyatt https://t.co/d4RYro3DwPWWE ने ब्रे वायट के फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट का ऐलान किया था। बताया जा रहा था कि ब्रे इस सैगमेंट द्वारा बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर बात करेंगे और अपने संभावित विरोधी के बारे में बताएंगे। हालांकि, उनके सैगमेंट में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।उन्होंने बॉबी और ब्रॉक के साथ अपनी परिस्थिति को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया। उनका यह पूरा सैगमेंट जरूर मनोरंजक था लेकिन सभी की नज़रें वायट के अगले कदम पर थी। इसी कारण जब वायट ने अपने मैच को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया, तो फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए।2- अच्छी बात: रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक की स्टोरीलाइन का बिल्डअपWWE India@WWEIndia“You gonna hit me?” - @DomMysterio35 to @reymysterio #SmackDown3410“You gonna hit me?” - @DomMysterio35 to @reymysterio #SmackDown https://t.co/Bbxnkhhjr4डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस हफ्ते SmackDown में अहम किरदार निभाया। पहले वो बैकस्टेज सैगमेंट में सैंटोस इस्कोबर और रे मिस्टीरियो की बेइज्जती करते हुए नज़र आए। बाद में शार्लेट फ्लेयर के साथ वो प्रोमो सैगमेंट का हिस्सा बने और उन्होंने अपनी शानदार माइक स्किल्स का प्रदर्शन किया।डॉमिनिक अपने पिता रे मिस्टीरियो की कैरियन क्रॉस के खिलाफ हार का कारण बने। बाद में उन्होंने रे को उनपर हमला करने के लिए भड़काया। मिस्टीरियो ने अपने आप को काफी समय तक रोका। WWE काफी अच्छी तरह से पिता-बेटे के बीच स्टोरीलाइन को बिल्ड कर रहा है और WrestleMania में जरूर उनका मैच होगा।2- बुरी बात: वाइकिंग रेडर्स की ड्रू मैकइंटायर और शेमस के साथ दुश्मनी जारी रखना Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Banger Bros, Strowman & Ricochet fight off the Viking Raiders! #SmackDown #WWE5016Banger Bros, Strowman & Ricochet fight off the Viking Raiders! #SmackDown #WWE https://t.co/P9f91318dGपिछले हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर और शेमस ने वाइकिंग रेडर्स पर बड़ी जीत दर्ज की थी। लगा था कि दोनों ही टीमों के बीच दुश्मनी का अंत देखने को मिल जाएगा। हालांकि, इस हफ्ते भी दोनों टीमों के बीच स्टोरीलाइन जारी है। ड्रू मैकइंटायर ने आकर गुंथर के खिलाफ मैच के संकेत दिए।पीछे से आकर वाइकिंग रेडर्स ने ड्रू पर हमला किया और शेमस उन्हें बचाने के लिए आए। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे ने मिलकर बेबीफेस स्टार्स की मदद की। वाइकिंग रेडर्स का फिर से ड्रू और शेमस पर हमला करके स्टोरीलाइन को जारी रखना खराब चीज़ है। इस स्टोरीलाइन का अंत पहले ही हो जाना चाहिए था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।