WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में ब्रे वायट (Bray Wyatt) और टैरी फंक (Terry Funk) को ट्रिब्यूट दिया गया। साथ ही कुछ अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का यहां पर आयोजन देखने को मिला।
SmackDown का यह एपिसोड भावुक भी रहा। हालांकि, बुकिंग के मामले में WWE ने कुछ जगहों पर गलती भी की। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: Bray Wyatt को ट्रिब्यूट देना
ब्रे वायट WWE के सबसे चर्चित और अहम स्टार्स में से एक थे। SmackDown के एपिसोड में वायट को लगातार ट्रिब्यूट दिया गया। शो की शुरुआत में पूरे रोस्टर ने आकर ब्रे वायट और टैरी फंक को 10 बेल सलूट दिया। बाद में वायट के शानदार WWE करियर का वीडियो पैकेज दिखाया गया। यह देखकर कई फैंस और सुपरस्टार्स भावुक हो गए।
WWE स्टार्स की सोशल मीडिया पर आई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दिखाई गई, जहां उनके द्वारा वायट को ट्रिब्यूट दिया गया। बेली और रे मिस्टीरियो ने आर्मबैंड द्वारा वायट के प्रति सम्मान दिखाया। एलए नाइट का ब्रे के लिए भावुक प्रोमो सैगमेंट भी खास रहा। शो के अंत में रिंग में लालटेन देखने को मिली और WWE ने दोबारा ब्रे को यह शो डेडिकेट किया। वायट का WWE में काफी योगदान रहा और उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट देना बढ़िया चीज़ रही।
1- बुरी बात: जिमी उसो का शो में नज़र नहीं आना
जिमी उसो SmackDown के एपिसोड में वापसी करने वाले थे लेकिन वो शो के दौरान नज़र नहीं आए। यह चीज़ कई फैंस को पसंद नहीं आई। ब्रे वायट के निधन के कारण कई प्लान्स में बदलाव जरूर हुआ। हालांकि, शो में उन्हें ट्रिब्यूट देने के साथ स्टार्स ने अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ाने पर भी ध्यान दिया।
SmackDown में जिमी उसो का सैगमेंट भी बुक किया जा सकता था। वो भी ब्रे वायट को शानदार अंदाज में ट्रिब्यूट दे सकते थे। जिमी को शो के लिए एडवर्टाइज करना और फिर बुक नहीं करना खराब चीज़ रही। हालांकि, अब अगले हफ्ते जिमी की वापसी देखने को मिलेगी।
2- अच्छी बात: कोडी रोड्स का प्रोमो
कोडी रोड्स प्रोमो कट करने में माहिर हैं और SmackDown में उन्होंने इस चीज़ का दोबारा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पिता के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक टैरी फंक को लेकर बात की। उन्होंने फंक के योगदान को सराहा और उन्हें ट्रिब्यूट दिया। रोड्स ने वायट के निधन पर भी बात की।
कोडी रोड्स ने टैरी फंक के साथ अपना एक खास पल भी शेयर किया। रोड्स के इस सैगमेंट ने कई सारे फैंस को बहुत भावुक कर दिया था। रोड्स ने इसी बीच फंक को ट्रिब्यूट देने के लिए हार्डकोर टैग टीम मैच का भी ऐलान कर दिया था।
2- बुरी बात: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स मैच
स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच टैरी फंक हार्डकोर टैग टीम मैच देखने को मिला। WWE ने हार्डकोर शर्त जोड़ते हुए फैंस को खुश कर दिया था। साथ ही यह मैच कंपनी द्वारा टैरी फंक को डेडिकेट किया गया था। दोनों ही टीमों ने भले ही अच्छी रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया लेकिन इस मुकाबले में हार्डकोर कहलाने लायक कुछ नहीं था।
यह एक साधारण मैच की तरह महसूस हुआ। अंत में टेबल के साथ एक स्पॉट देखने को मिला। WWE ने जिस तरह की शर्त को मैच में जोड़ा था, उस हिसाब से देखा जाए तो यह मैच बिल्कुल प्रभावशाली नहीं था। अगर इसे हार्डकोर मैच के तौर पर बुक नहीं किया जाता, तो शायद फैंस निराश नहीं होते।