SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस एपिसोड में शानदार मैच देखने को मिले। कई सारे सैगमेंट्स रोचक साबित हुए। WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) अब कुछ ही घंटों दूर है और उस हिसाब से देखा जाए तो SmackDown का एपिसोड बहुत शानदार रहा।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली। हालांकि, कुछ खराब चीज़ों ने फैंस को थोड़ा निराश भी किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown में अच्छी बात: केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का स्टोरीलाइन एंगलPro Wrestling Finesse@ProWFinesseJey Uso overheard Kevin Owens telling Sami Zayn that he should turn on The Bloodline before they turn on him.This storyline rules. #SmackDown1824182Jey Uso overheard Kevin Owens telling Sami Zayn that he should turn on The Bloodline before they turn on him.This storyline rules. #SmackDown https://t.co/KwlfbUbxktSmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच स्टोरीलाइन एंगल बुक किया गया। बैकस्टेज ओवेंस और ज़ेन के बीच सैगमेंट देखने को मिला और जे उसो इसे सुन रहे थे। इसी बीच ओवेंस ने सैमी को ब्लडलाइन को धोखा देने की सलाह दी थी। इससे जे के मन में सैमी को लेकर शक पहले से ज्यादा बढ़ गया है।साथ ही मेन इवेंट में भी सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस कई बार एक-दूसरे को कंफ्रंट करते हुए नज़र आए। सैमी और केविन अच्छे दोस्त हैं और इसी वजह से उन्हें आमने-सामने देखना रोचक रहता है। इस एंगल को देखकर अब ऐसा लग रहा है कि Survivor Series WarGames में कुछ खास देखने को मिल सकता है। 1- बुरी बात: रोमन रेंस शो में होते तो मेन इवेंट ज्यादा बेहतर बनता𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_Roman Reigns has never lost at #SurvivorSeries … tomorrow will be no different!14132Roman Reigns has never lost at #SurvivorSeries … tomorrow will be no different! https://t.co/YeOpQSXoiGWWE ने SmackDown के एपिसोड को बेहतरीन तरीके से बुक किया। मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और शेमस बनाम द उसोज़ टैग टीम मैच रोचक था। WWE ने सही तरह से मेंस WarGames मैच को हाइप किया। हालांकि, इस शो में जरूर रोमन रेंस की कमी कुछ हद तक नज़र आई।Survivor Series WarGames के पहले यह WWE का आखिरी एपिसोड था। इसी वजह से रोमन रेंस को शो का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था। वो आते तो द उसोज़ की हार नहीं होती। बेबीफेस स्टार्स के पास WarGames मैच में अब एडवांटेज होगा लेकिन रेंस रहते तो शायद चीज़ें अलग दिशा में जाती। रोमन रेंस की शो में कमी खली।2- अच्छी बात: बैकी लिंच का रिटर्नThe Man@BeckyLynchWWEThe most magnetic Superstar in @WWE. #SmackDown180702598The most magnetic Superstar in @WWE. #SmackDown https://t.co/UmVCDy71Rdबैकी लिंच का SmackDown के एपिसोड में चौंकाने वाला रिटर्न देखने को मिला। बेली ने प्रोमो कट करते हुए टीम बियांका को बुलाया। ब्लेयर ने आकर 5वें सदस्य को लेकर बात की और बैकी लिंच ने वापसी की। दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिला और यहां पर टीम बियांका का पलड़ा भारी रहा।बैकी लिंच SummerSlam 2022 में चोटिल हो गई थीं और वो एक्शन से दूर थीं। फैंस उन्हें बहुत ही ज्यादा मिस कर रहे थे। इसी वजह से SmackDown में बैकी लिंच का रिटर्न होना शानदार चीज़ है। उन्होंने Survivor Series के विमेंस WarGames मैच को लेकर सभी फैंस के बीच हाइप बढ़ा दी है।2- बुरी बात: ब्रे वायट और एलए नाइट की दुश्मनी को बहुत धीरे आगे बढ़ानाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bray Wyatt denies attacking LA Knight! #Smackdown #WWE328Bray Wyatt denies attacking LA Knight! 👀#Smackdown #WWE https://t.co/015ZTEvW4Nब्रे वायट और एलए नाइट के बीच कुछ हफ्तों पहले दुश्मनी शुरू हुई थी। WWE इसे बहुत ही धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहा है और यह एक खराब चीज़ है। WWE को अगर दोनों के बीच अंत में जाकर एक मैच तय करना है तो फिर पूरे शो में छोटे-छोटे सैगमेंट बुक करने के बजाय उन्हें ज्यादा टीवी टाइम देना चाहिए।ब्रे वायट की वापसी को डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक उनके कैरेक्टर में जरूर प्रोग्रेस नहीं हुई है। साथ ही एलए नाइट के साथ दुश्मनी को भी बहुत धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है। WWE अगर ऐसे ही बुक करते रहेगा तो फिर शायद वायट को लेकर हाइप फैंस के बीच खत्म हो जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।