WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस शो में जबरदस्त मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) की सफलता के बाद फैंस को शो से काफी उम्मीदें थी। WWE ने निराश नहीं किया और शो को अच्छा बनाने का लगातार पूरा प्रयास किया।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड की कुछ चीज़ों ने फैंस का दिल जीता और कई जगहों पर सभी को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown में अच्छी बात: मेन इवेंट सैगमेंटSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, Sami Zayn attacked Roman Reigns and demanded a shot at the Undisputed #WWE Universal Championship. Reigns declared that Sami broke his family, so he's going to break Sami in front of his family in Montreal.529On #SmackDown, Sami Zayn attacked Roman Reigns and demanded a shot at the Undisputed #WWE Universal Championship. Reigns declared that Sami broke his family, so he's going to break Sami in front of his family in Montreal. https://t.co/Yp1SYfn1AHमेन इवेंट में रोमन रेंस का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला था। वो अपने भाइयों के साथ नज़र नहीं आए। रेंस ने यहां कोडी रोड्स के बारे में बात की और फिर बताया कि सैमी ज़ेन ने असल में उनका इस्तेमाल किया है। सैमी ज़ेन ने अचानक आकर पीछे से रोमन पर जबरदस्त अटैक किया और उनका गुस्सा फूटा। रोमन ने पलटवार किया लेकिन अंत में सैमी का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने टाइटल मैच की मांग की। जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने आकर सैमी पर अटैक किया और रोमन ने बाद में सैमी के चैलेंज को स्वीकारा। यह सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक धमाकेदार था। WWE को इस तरह के सैगमेंट्स बुक करने चाहिए।1- बुरी बात: रिया रिप्ली या कोडी रोड्स का किसी भी तरह से SmackDown में इन्वॉल्व नहीं होनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The American Nightmare and The Nightmare are going to main-event #WrestleManiaGoesHollywood #WWE #RoyalRumble #CodyRhodes #RheaRipley2183273The American Nightmare and The Nightmare are going to main-event #WrestleManiaGoesHollywood 🎥#WWE #RoyalRumble #CodyRhodes #RheaRipley https://t.co/E59jD9v3SKकोडी रोड्स और रिया रिप्ली ने Royal Rumble मैच जीते हैं। साथ ही दोनों ने WrestleMania 39 के लिए अपने विरोधियों का चुनाव भी कर लिया है। रिया रिप्ली ने SmackDown विमेंस चैंपियंस शार्लेट फ्लेयर और कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चुना था।दोनों ही SmackDown सुपरस्टार्स हैं। ऐसे में रोड्स या रिप्ली का ब्लू ब्रांड में आना बनता था। वो यहां आकर अपनी-अपनी स्टोरीलाइन की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में कर सकते थे। हालांकि, WWE ने इन दोनों का ही इस्तेमाल नहीं किया और एक निराशाजनक चीज़ मानी जाएगी।2- अच्छी बात: SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैचSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@MsCharlotteWWE retains the #SmackDown Women's Championship! #WWE9523.@MsCharlotteWWE retains the #SmackDown Women's Championship! 🏆#WWE https://t.co/4OlCzIMAiUशार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल के बीच मेन इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। उनके बीच आखिरी मैच उतना ज्यादा खास नहीं था और इसी कारण फैंस को इस मुकाबले से उम्मीदें नहीं थी। हालांकि, दोनों ही स्टार्स ने मिलकर काफी प्रभावित किया।मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। डेविल ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और साबित किया कि वो टॉप सुपरस्टार्स को टक्कर दे सकती हैं। अंत में फ्लेयर ने अपने शानदार सबमिशन मूव द्वारा जीत दर्ज करते हुए टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। सभी को यह जरूर पसंद आया होगा।2- बुरी बात: कुछ बोरिंग मैच बुक करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@NatbyNature qualifies for the Elimination Chamber! #SmackDown #WWE3514.@NatbyNature qualifies for the Elimination Chamber! #SmackDown #WWE https://t.co/xMKCWH4bdhSmackDown के एपिसोड की शुरुआत एक अच्छे टैग टीम मैच से हुई थी और मेन इवेंट सैगमेंट शानदार रहा था। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल का मुकाबला भी फैंस को पसंद आया। हालांकि, अन्य सभी मैच बहुत ज्यादा बोरिंग महसूस हुए और इनमें सुधार की जरूरत लगी।ब्रॉलिंग ब्रूट्स और वाइकिंग रेडर्स का मैच बहुत धीमा लगा और इसे खींचा गया। दूसरी ओर विमेंस Elimination Chamber मैच में स्पॉट के लिए हुआ फैटल 4 वे मैच भी फैंस को आकर्षित नहीं कर पाया। WWE को इस मामले में सुधार करना चाहिए और अपने सभी मैचों में कुछ अलग करके उन्हें खास बनाने का प्रयास करना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।