WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले और इन मुकाबलों ने सभी का ध्यान खींचा। साथ ही कई सैगमेंट्स द्वारा WWE ने अपनी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह शो काफी बेहतर रहा।SmackDown के एपिसोड में कुछ चीज़ें काफी जोरदार रही और इसने फैंस का दिल जीता। कई चीज़ें थोड़ी निराशाजनक भी रही और कुछ हद तक इससे शो का मजा खराब हुआ। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: Roman Reigns और Cody Rhodes का सैगमेंटSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"So, what do you wanna talk about?" #SmackDown #WWE #RomanReigns #CodyRhodes5418"So, what do you wanna talk about?" #SmackDown #WWE #RomanReigns #CodyRhodes https://t.co/z8SZqf1fkRरोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WWE SmackDown में जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। रोमन ने शो की शुरुआत की और रोड्स ने इंटरप्ट किया। कोडी के कहने पर रोमन ने अपने साथियों को बैकस्टेज भेज दिया। रोड्स ने अपनी बात रखी और बताया कि वो रोमन को हराने के लिए पूरी तैयारी में हैं।रोमन ने शानदार प्रोमो कट करके कोडी की बेइज्जती की और उनके पिता डस्टी रोड्स के बारे में भी बात की। इस चीज़ ने स्टोरीलाइन को पर्सनल बनाया। कोडी ने फिर से रोमन को हराने की कही और दोनों ने हाथ मिलाया। दोनों के बीच पहली बार कंफ्रंटेशन हुआ और यह धमाकेदार रहा। इस सैगमेंट से रेंस और कोडी की स्टोरीलाइन अलग स्तर पर पहुंच गई है।1- बुरी बात: लिव मॉर्गन को जॉबर की तरह बुक करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RheaRipley_WWE makes Liv Morgan TAP OUT! #SmackDown #WWE7126.@RheaRipley_WWE makes Liv Morgan TAP OUT! #SmackDown #WWE https://t.co/ErFkp4jUVjSmackDown के एपिसोड में लिव मॉर्गन को काफी खराब तरीके से बुक किया गया। यह सही मायने में निराशाजनक चीज़ है। मॉर्गन को फैंस काफी पसंद करते हैं और उन्हें हमेशा ही अच्छा रिएक्शन मिलता है। साथ ही मॉर्गन का कैरेक्टर और इन-रिंग वर्क भी शानदार है। SmackDown में उनका सामना रिया रिप्ली से हुआ थाइस मैच में रिप्ली ने मॉर्गन पर बड़ी जीत दर्ज की। WWE इस समय रिया रिप्ली को ताकतवर दिखाना चाहता है और इसी कारण उन्हें जीत दर्ज करने के लिए बुक किया गया है। हालांकि, रोस्टर में कई विमेंस स्टार्स मौजूद हैं, जो रिया का सामना कर सकती थीं। लिव के पास Royal Rumble और Elimination Chamber 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद मोमेंटम था और इसे WWE ने पूरी तरह खराब कर दिया।2- अच्छी बात: मेन इवेंट मैच और शो का अंतSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, Solo Sikoa defeated Sami Zayn, thanks to some assistance from Jimmy Uso. Post-match, Jimmy & Solo tried to take out Sami, but Sami managed to turn the tables and escape through the crowd.#WWE4811On #SmackDown, Solo Sikoa defeated Sami Zayn, thanks to some assistance from Jimmy Uso. Post-match, Jimmy & Solo tried to take out Sami, but Sami managed to turn the tables and escape through the crowd.#WWE https://t.co/V6qzpp9aToSmackDown के एपिसोड का मेन इवेंट मैच शानदार रहा। सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ आमने-सामने आए और फैंस को यह मुकाबला बहुत पसंद आया। रोमन रेंस ने जिमी उसो को अपने भाई सोलो की मदद करने के लिए भेजा था और उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने अंत में सोलो को जीत दिलाई।सोलो को सिंगल्स स्टार के रूप में इस जीत से फायदा होगा। मैच के जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने मिलकर सैमी पर हमला किया। हालांकि, अंत में पूर्व NXT चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने ब्लडलाइन के सदस्यों को कड़ी टक्कर दी। फैंस को SmackDown का अंत जरूर पसंद आया।2- बुरी बात: कैरियन क्रॉस का नया लुक उनके कैरेक्टर पर नहीं सूट करताCrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEraNah Karrion Kross we don't want to see you vs Gunther at Mania lmao #SmackDown1254Nah Karrion Kross we don't want to see you vs Gunther at Mania lmao #SmackDown https://t.co/p3hv7FcmC5कैरियन क्रॉस SmackDown में एक नए लुक के साथ नज़र आए। दरअसल, वो पहले बियर्ड के साथ नज़र आते थे और वो इसमें काफी खतरनाक लगते थे। यह उनके कैरेक्टर पर बहुत अच्छा लगता था। SmackDown के एपिसोड में कैरियन नए लुक में नज़र आए और इसने कई फैंस को निराश कर दिया।क्रॉस का SmackDown में अन्य सुपरस्टार्स पर जबरदस्त सैगमेंट में पलड़ा भारी रहा। हालांकि, उनका नया क्लीन शेव लुक उतना खास नहीं है। इससे शायद फैंस के बीच उनका प्रभाव और कैरेक्टर का महत्व पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। WWE ने उन्हें लेकर जरूर बड़ी गलती की है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।