SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बेहतरीन साबित हुआ। WWE ने इस शो को लेकर पहले ही जबरदस्त तरीके से हाइप बना ली थी। इसी कारण एपिसोड में कई तगड़े मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले थे। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह शो काफी बेहतर रहा।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ चीज़ें बहुत ही मनोरंजक रही थी। हालांकि, कई मौकों पर फैंस को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: जॉन सीना की वापसी और बड़ी जीत Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, John Cena & Kevin Owens defeated Roman Reigns & Sami Zayn in the main event.9517On #SmackDown, John Cena & Kevin Owens defeated Roman Reigns & Sami Zayn in the main event. https://t.co/Xh4dWF2Kyqजॉन सीना ने डेढ़ साल बाद रिंग में मैच लड़ा। सीना ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर सैमी ज़ेन और रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ा। फैंस सीना को फिर एक्शन में देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित थे। उन्होंने मैच के अंत में बहुत अहम किरदार निभाया। रोमन रेंस के रहते सैमी का पिन होना मुश्किल था। इसी वजह से उन्होंने एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाकर ट्राइबल चीफ को धराशाई किया। इसी कारण केविन के लिए ज़ेन पर स्टनर लगाना और पिन करना आसान हो गया। जॉन सीना ने अपनी वापसी और बड़ी जीत द्वारा फैंस को खुश कर दिया। सीना का पलड़ा रोमन के खिलाफ भारी रहना शानदार चीज़ है। 1- बुरी बात: रोंडा राउजी का अचानक चैंपियनशिप हारना Scott Fishman@smFISHMANPlace is electric for Charlotte Flair vs. Ronda Rousey. #SmackDown367Place is electric for Charlotte Flair vs. Ronda Rousey. #SmackDown https://t.co/fLh7aZQSdWरोंडा राउजी ने Extreme Rules 2022 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद से हर कोई उनके टाइटल रन के लिए उत्साहित नज़र आ रहा था। कई लोगों को लग रहा था कि रोंडा राउजी लंबे समय तक चैंपियन रहेंगी और अपने टाइटल को WrestleMania 39 में डिफेंड करेंगी। SmackDown में उन्होंने राकेल रॉड्रिगेज़ को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया लेकिन बाद में शार्लेट फ्लेयर ने उन्हें चैलेंज किया और हराकर चैंपियनशिप जीत ली। कई फैंस शार्लेट की जीत से खुश हैं और उनकी वापसी होना जरूर शानदार चीज़ है। हालांकि, रोंडा राउजी से अचानक टाइटल लेना बहुत खराब चीज़ रही। पूर्व UFC दिग्गज रोंडा ने अभी तक कुछ गलत नहीं किया था। उन्हें कमजोर दिखाना सही नहीं था। 2- अच्छी बात: ब्रे वायट का सैगमेंट Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Uncle Howdy laid out Bray Wyatt!? #Smackdown #WWE11018Uncle Howdy laid out Bray Wyatt!? #Smackdown #WWE https://t.co/wGFzbaQ1YXब्रे वायट ने SmackDown के एपिसोड की शुरुआत की और प्रोमो कट किया। बाद में एलए नाइट आए और फिर दोनों के बीच Royal Rumble 2023 में लड़ने को लेकर बात हुई। अचानक Uncle Howdy ने एंट्री की और वो सीधा रिंग में आ गए। उन्हें देखकर सभी चौंक गए थे। उन्होंने यहां ब्रे वायट पर ही हमला कर दिया और यह बहुत ही बड़ा सरप्राइज रहा। सभी को लग रहा था कि Uncle Howdy यहां ब्रे वायट का साथ देंगे। हालांकि, चीज़ें पूरी तरह से पलट गई। WWE ने एक जबरदस्त सैगमेंट द्वारा शो शुरू किया और इसने कई लोगों को एपिसोड के लिए हाइप कर दिया। यह सैगमेंट तगड़ा रहा। 2- बुरी बात: मेन इवेंट मैच को कम समय मिलना False Finish on Channelside Sports@FalseFinishCSNMain event time! Kevin Owens and John Cena vs Sami Zayn and Roman Reigns #SmackDown52Main event time! Kevin Owens and John Cena vs Sami Zayn and Roman Reigns #SmackDown https://t.co/XelUAYLTknSmackDown के एपिसोड में फैंस मेन इवेंट मैच के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित थे। पहले ही WWE ने बता दिया था कि जॉन सीना और केविन ओवेंस vs रोमन रेंस और सैमी ज़ेन टैग टीम मैच मेन इवेंट में देखने को मिलेगा। फैंस की नज़रें उसी मैच पर थी लेकिन उसे शो में कम समय दिया गया। फैंस इस बड़े मैच को कम समय मिलने के कारण निराश थे। इस मुकाबले को कम से कम 20-25 मिनट मिलने चाहिए थे। इससे मैच की क्वालिटी बेहतर होती और फैंस शायद खुश होते। जॉन सीना को देखकर प्रशंसक खुश थे लेकिन उन्हें भी रिंग में पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। WWE ने जरूर इस मामले में थोड़ा निराश किया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।