WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। यह साल 2023 का पहला SmackDown का एपिसोड था और WWE ने सही तरह से शो को बुक करके फैंस का ध्यान खींचा। शो में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी नज़र आए थे।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में कई चीज़ें जबरदस्त रही और कुछ चीज़ों ने जरूर फैंस को थोड़ा निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का स्टोरीलाइन एंगलWWE on FOX@WWEonFOXNO cracks in #TheBloodline @WWERomanReigns @SamiZayn @HeymanHustle #SmackDown522116NO cracks in #TheBloodline ☝️@WWERomanReigns @SamiZayn @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/tsjcSA2doXरोमन रेंस और सैमी ज़ेन के स्टोरीलाइन एंगल ने फैंस को SmackDown में काफी ज्यादा खुश किया। द ब्लडलाइन का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला और यहां रोमन का सैमी पर जमकर गुस्सा फूटा। साथ ही केविन ओवेंस ने आकर रोमन को Royal Rumble 2023 में मैच के लिए चैलेंज किया।पॉल हेमन ने पहले सैमी को रेंस से मिलने नहीं दिया। बाद में ट्राइबल चीफ ने खुद पूर्व NXT चैंपियन को बुलाया। उन्होंने ज़ेन से बुरे बर्ताव के लिए माफी मांगी। साथ ही उन्होंने ज़ेन को गलती सुधारने का एक और मौका दिया। अगले हफ्ते सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का मैच होगा। खैर, SmackDown में दोनों स्टार्स का कैरेक्टर वर्क और सैगमेंट्स शानदार था। 1- बुरी बात: गुंथर का SmackDown में नज़र नहीं आनाWWE@WWEWill anyone be able to stop @Gunther_AUT in 2023? #SmackDown #WWEMiami @VinciWWE @wwe_kaiser2266237Will anyone be able to stop @Gunther_AUT in 2023? #SmackDown #WWEMiami @VinciWWE @wwe_kaiser https://t.co/lnHIpmnkrdSmackDown के एपिसोड में गुंथर दिखाई नहीं दिए और यह एक निराशाजनक चीज़ है। दरअसल, अगले हफ्ते SmackDown में गुंथर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच होगा। WWE ने स्टोरीलाइन को पिछले हफ्ते तक शानदार तरीके से आगे बढ़ाया था।दोनों के मैच को लेकर हाइप थी। हालांकि, SmackDown के एपिसोड में कोई बिल्डअप देखने को नहीं मिला। गुंथर अगर शो में होते, तो ब्रॉन के साथ उनका ब्रॉल हो सकता था। वो प्रोमो सैगमेंट्स में भी एक-दूसरे की बेइज्जती करते हुए चर्चा का विषय बन सकते थे। गुंथर की कमी SmackDown में जरूर खली।2- अच्छी बात: शार्लेट फ्लेयर का प्रोमो सैगमेंट और टाइटल डिफेंसRyan Satin@ryansatinCharlotte Flair saying “challenge accepted, trick.” Twitter will make good use of this33733Charlotte Flair saying “challenge accepted, trick.” Twitter will make good use of this https://t.co/gHuyuQKekxSmackDown के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर ने बेबीफेस के तौर पर प्रोमो कट किया। लग रहा था कि उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलेगी। हालांकि, फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया और धन्यवाद भी कहा। बाद में सोन्या डेविल ने आकर फ्लेयर को अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करने लिए कहा।दोनों विमेंस सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला और यहां फ्लेयर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने में सफल रहीं। रोंडा राउजी के टाइटल रन में बहुत कम डिफेंस देखने को मिले थे। शार्लेट ने आते ही SmackDown विमेंस चैंपियनशिप का कद बढ़ा दिया और पहले ही हफ्ते इसे डिफेंड किया।2- बुरी बात: लेसी एवंस के सैगमेंट्स को काफी हफ्तों तक खींचनाSaúl Alejandro@SaulAlejandr00I’m curious to see where this new character for Lacey Evans goes #SmackDownI’m curious to see where this new character for Lacey Evans goes #SmackDown https://t.co/VjjsdGUZWVकई हफ्तों से लगातार लेसी एवंस के नए कैरेक्टर के साथ वीडियो दिखाए जा रहे हैं। वो यहां ट्रेनिंग कर रही हैं। WWE ने उनकी वापसी को हाइप करने के लिए ऐसा किया है। हालांकि, अब बहुत समय हो गया है। फैंस के बीच उन्हें लेकर जो हाइप थी. वो खत्म होते जा रही है।अब फैंस बोर हो रहे हैं। ऐसे में लेसी को टीवी पर लाना चाहिए। SmackDown में उनके वीडियो पैकेज में कुछ खास नहीं था। इसी वजह से वो ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वापसी करके सभी फैंस को खुश कर सकती थीं। अब देखना होगा कि एवंस का रिटर्न कब होता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।