2 अच्छी चीज़ें जो WWE SmackDown में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को पसंद आया
WWE SmackDown का एपिसोड फैंस को पसंद आया

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड तगड़ा रहा। इस शो में कई बेहतरीन सैगमेंट्स और मैचों का आयोजन देखने को मिला। WWE ने इस एपिसोड को हर तरीके से बेहतर बनाने की कोशिश की। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए बिल्डअप देखने को मिला।

Ad

आपको बता दें कि रोमन रेंस एपिसोड में नज़र नहीं आए। हर एक एपिसोड की तरह SmackDown में कुछ चीज़ें तगड़ी रही और कुछ ने फैंस को निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: The Bloodline की स्टोरीलाइन

Ad

द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन पर SmackDown के एपिसोड में फोकस देखने को मिला। शो की शुरुआत में पॉल हेमन, सोलो सिकोआ और जे उसो का सैगमेंट बुक किया गया। यहां हेमन ने जे को रोमन रेंस का साथ देने के लिए कहा। साथ ही हेमन ने जे को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका दिलाया।

जे उसो का बैकस्टेज सैमी ज़ेन और बाद में पॉल हेमन के साथ सैगमेंट खास रहा। मेन इवेंट में जबरदस्त बवाल मचा और अंत में जिमी उसो के कारण जे को हार मिली। जे साफ तौर पर अपने सगे भाई से नाराज नज़र आए। इस सैगमेंट ने स्टोरीलाइन में एक और लेयर जोड़ दी है।

1- बुरी बात: शार्लेट फ्लेयर का वापसी करके सीधा चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होना

Ad

ओस्का को नई विमेंस चैंपियनशिप दी गई। एडम पीयर्स ने उनके खास सैगमेंट के बीच बियांका ब्लेयर को इंटरफेयर करने से रोका था। उन्होंने दखल नहीं दिया लेकिन शार्लेट फ्लेयर ने आकर ओस्का को कंफ्रंट किया। उन्होंने ओस्का को WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज दिया।

ओस्का ने चुनौती को स्वीकार कर लिया। यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है। फ्लेयर हमेशा ही वापसी करके सीधा चैंपियनशिप मैच हासिल कर लेती हैं, जबकि दूसरी सुपरस्टार्स को उस स्पॉट पर जाने के लिए मेहनत करनी पड़ती। यह चीज़ हमेशा से देखने को मिलती आई है।

2- अच्छी बात: Money in the Bank का हिस्सा बनाने के लिए सही सुपरस्टार्स को चुनना

Ad

SmackDown के एपिसोड में 4 Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच देखने को मिले। चारों ही मैचों में WWE ने सही सुपरस्टार्स को जीतने के लिए बुक किया। बेली ने मीचीन को हराया और उनकी दोस्त इयो स्काई को शॉट्ज़ी पर जीत मिली। डैमेज कंट्रोल की दोनों सदस्य अब विमेंस लैडर मैच का हिस्सा हैं।

सैंटोस इस्कोबार और मुस्तफा अली के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। यहां सैंटोस ने जीत दर्ज की और फैंस उन्हें जीतते हुए देखकर खुश थे। साथ ही बुच का क्वालिफाइंग मैच में बैरन कॉर्बिन को हराना भी शानदार चीज़ रही। WWE ने चारों ही डिजर्विंग स्टार्स को मौका दिया।

2- बुरी बात: बैरन कॉर्बिन को खराब तरीके से बुक करना

Ad

बैरन कॉर्बिन की SmackDown के एपिसोड में बुकिंग काफी ज्यादा निराशाजनक रही। वो NXT में कार्मेलो हेज के साथ चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। ऐसे में उन्हें हेज के लिए बड़े थ्रेट के रूप में दिखाना चाहिए। हालांकि, WWE ने उन्हें एक लूजर की तरह बुक किया।

बुच के खिलाफ Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच में कॉर्बिन को हार का सामना करना पड़ा। साथ ही NXT चैंपियन हेज, कॉर्बिन पर हमला करने में सफल रहे। बाद में बैकस्टेज कैमरन ग्राइम्स ने आकर कॉर्बिन पर अटैक कर दिया। इससे कॉर्बिन का कद बतौर हील कम होता जा रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications