2- अच्छी बात: नए सुपरस्टार्स का बढ़िया तरह से उपयोग करना
SmackDown रोस्टर में कई नए सुपरस्टार्स मौजूद हैं। WWE ने SmackDown में इन सुपरस्टार्स का सही तरह से उपयोग किया। WWE ने सिर्फ अपने टॉप स्टार्स पर ही ध्यान नहीं दिया बल्कि उन्होंने नए स्टार्स को भी मौके दिए। शो की शुरुआत में आलिया ने बड़ी जीत दर्ज की और शॉट्जी का प्रदर्शन भी मैच में काफी अच्छा रहा।
टोनी स्टॉर्म की शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ दुश्मनी टीज़ हुई। वॉन वैगनर का भी SmackDown में इस्तेमाल हुआ जबकि रिज हॉलैंड ने बढ़िया तरह से प्रोमो कट किया। WWE ने SmackDown में नए सुपरस्टार्स का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते हुए अपने सभी फैंस का ध्यान खींचा।
Edited by Ujjaval Palanpure