WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। सभी को उम्मीद थी कि यह एपिसोड धमाकेदार रहेगा और उन्होंने जरूर बढ़िया काम किया। WWE ने कुछ जबरदस्त सैगमेंट्स का आयोजन करते हुए सभी का ध्यान खींचा। SmackDown के एपिसोड में कुछ अच्छे मैच भी बुक किये गए। WWE ने मुख्य रूप से एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी को हाइप करने की कोशिश की।WWE@WWEYou are in the presence of greatness.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle5:40 AM · Sep 18, 20211616347You are in the presence of greatness.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/aDHHtfFOiSइसके साथ ही Raw और SmackDown के अगले एपिसोड के लिए भी कुछ मैचों का ऐलान किया गया। हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown के एपिसोड में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली वहीं कई मौकों पर निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: बिग ई का नजर आनाWWE@WWE👀👀👀#SmackDown @WWEBigE @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos5:42 AM · Sep 18, 20215753743👀👀👀#SmackDown @WWEBigE @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/szlMgLm4NKबिग ई ने Raw के अंतिम एपिसोड में अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। साथ ही वो नए WWE चैंपियन बन गए और वो इसके साथ ही Raw रोस्टर का हिस्सा बन गए थे। लग रहा था कि अब वो SmackDown में दिखाई नहीं देंगे। इसके बावजूद बिग ई ने सभी को चौंकाया। इस सुपरस्टार ने रोमन रेंस के सैगमेंट में इंटरफेयर किया। रेंस के साथ उनका यह सैगमेंट काफी रोचक साबित हुआ था। इसके बाद फिन बैलर ने भी वहां एंट्री की और एक टैग टीम मैच देखने को मिला।WWE चैंपियन ने फिन बैलर के साथ टीम बनाकर द उसोज़ के खिलाफ मैच लड़ा। साथ ही उन्हें पराजित किया। इस मुकाबले में बिग ई को ताकतवर दिखाया गया। उन्होंने पिन करते हुए मैच जीता। इसके साथ ही पॉल हेमन के साथ उनका सैगमेंट भी काफी खास रहा था। इस दौरान द उसोज़ ने मिलकर बिग ई पर हमला किया और रोमन रेंस भी बाद में वहां नजर आए । WWE ने बिग ई का SmackDown में सही तरह से इस्तेमाल किया और उन्हें टॉप स्टार की तरह दिखाया।