WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने इस एपिसोड में कुछ धमाकेदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह एपिसोड बेहतर साबित हुआ। WWE ने समरस्लैम (SummerSlam) के लिए सभी प्रशंसकों को हाइप किया है। दरअसल, बड़े इवेंट के पहले यह WWE का अंतिम एपिसोड था। इस वजह से WWE को बेहतर तरीके से हाइप बनाने की जरूरत थी।SmackDown की शुरुआत में एक धमाकेदार प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। इसके साथ ही शो के दौरान कुछ रोचक मैच भी बुक किये गए। WWE ने अपनी सभी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रोमन रेंस और जॉन सीना का SmackDown में मेन इवेंट सैगमेंट रहा।"Either I'm leaving that stadium as Universal Champion, or I'm leaving WWE." 🤯🤯🤯The stakes have been RAISED at #SummerSlam! #SmackDown @WWERomanReigns @JohnCena @HeymanHustle pic.twitter.com/5X20vNoaSr— WWE (@WWE) August 21, 2021हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown के एपिसोड में WWE ने कुछ जगहों पर फैंस को प्रभावित किया और कुछ मौकों पर सभी को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस और जॉन सीना का सैगमेंट"This man thinks he can pin me 1,2,3."pffftttt 😂#SmackDown #SummerSlam @WWERomanReigns @HeymanHustle @JohnCena pic.twitter.com/BeVG19btka— WWE (@WWE) August 21, 2021WWE ने शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और जॉन सीना का सैगमेंट बुक किया। इस दौरान उनके बीच जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। यूनिवर्सल चैंपियन ने SummerSlam में जीत दर्ज करने की दावेदारी पेश की। इस दौरान जॉन सीना के प्रोमो ने हमेशा की तरह सभी को प्रभावित किया और प्रशंसकों का ध्यान खींचा। उन्होंने रोमन को आसानी से हराने का दावा किया और बताया कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर इसे अपने साथ हॉलीवुड ले जाएंगे।रोमन रेंस इसके बाद काफी गुस्सा हो गए थे। उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच में एक शर्त जोड़ दी। उन्होंने बताया कि अगर जॉन सीना ने उन्हें हरा दिया तो वो WWE छोड़कर चले जाएंगे। यह काफी शॉकिंग शर्त है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि रोमन रेंस इस तरह का निर्णय लेंगे। देखा जाए तो अब रोमन और जॉन के मैच के लिए हर कोई पहले से ज्यादा हाइप हो गया है।