WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। इस एपिसोड में कई अच्छे मैच देखने को मिले वहीं कुछ शानदार सैगमेंट्स का आयोजन भी किया गया। देखा जाए तो WWE ने मुख्य रूप से अपने फैंस को एपिसोड द्वारा प्रभावित किया। मेन इवेंट में एक शानदार मैच हुआ वहीं अन्य स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 के लिए WWE ने मैचों को हाइप करने की कोशिश की।WWE@WWE🤯😱🤯😱#SmackDown #TheBloodline @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @MontezFordWWE7:27 AM · Sep 25, 20211578274🤯😱🤯😱#SmackDown #TheBloodline @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle @MontezFordWWE https://t.co/nC8hd54n2Sयह पीपीवी के पहले अंतिम एपिसोड था और इसी वजह से WWE पर इसे बेहतर बनाने का भार था। WWE इसमें पूरी तरह से सफल हुआ। SmackDown के हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown में कुछ चीज़ों ने प्रभावित किया वहीं कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: मेन इवेंट मैच और एपिसोड का अंतWWE@WWE#TheDemon HAS RISEN!!!#SmackDown #ExtremeRules @FinnBalor @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle7:28 AM · Sep 25, 20214059631#TheDemon HAS RISEN!!!#SmackDown #ExtremeRules @FinnBalor @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/FKuPrPUakASmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन रेंस और मोंटेज फोर्ड के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। रोमन की जीत के चांस ज्यादा थे और उन्हें ही जीत मिली। हालांकि, फोर्ड ने मैच में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और रोमन को कड़ी टक्कर दी। रोमन ने अंत में अपने सबमिशन मूव की मदद से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद साफ हो गया कि फोर्ड सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में भी अपना नाम बना सकते हैं।SmackDown का अंत यहां नहीं हुआ। पॉल हेमन के कहने पर रोमन रेंस ने मोंटेज फोर्ड की और भी बुरी हालत की। रेंस ने पहले स्टील चेयर से फोर्ड पर हमला किया और इसके बाद उन्हें टेबल पर भी पटका। बाद में 'डीमन' फिन बैलर ने अचानक से रिंग पोस्ट पर एंट्री की और फिर ब्लडलाइन पर क्रॉसबॉडी लगा दिया। बैलर ने इसके बाद रेंस समेत द उसोज़ की बुरी हालत कर दी। SmackDown के एपिसोड के अंत में बैलर का पलड़ा भारी रहा।