WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस एपिसोड का मेन इवेंट धमाकेदार था। इसके अलावा शुरुआत में एक जबरदस्त टैग टीम मैच हुआ वहीं विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। साथ ही मिड-कार्ड डिवीजन के कुछ अन्य मैच भी देखने को मिले। सही मायने में WWE ने अच्छा एपिसोड देकर प्रभावित किया।
WWE SmackDown के एपिसोड में कई स्टोरीलाइन जारी रही। हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown के इस एपिसोड की कुछ अच्छी बातें रही। साथ ही कुछ जगहों पर WWE ने जरूर अपने प्रशसंकों को थोड़ा निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।
1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस की जीत और 'डीमन' फिन बैलर की वापसी के संकेत
SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और फिन बैलर के मैच ने प्रभावित किया था। फिन बैलर ने चोटिल होने के बावजूद भी मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। रोमन ने पहले ही द उसोज़ को बैलर पर हमला करने के लिए कहा होगा। इसी वजह से दोनों भाइयों ने मिलकर बैलर पर अटैक किया। रोमन रेंस ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन फिन बैलर ने अंत में शानदार तरीके से वापसी की। मैच में रोमन रेंस की जीत के चांस ज्यादा थे और कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
रोमन रेंस का चैंपियन बने रहना काफी अच्छी चीज़ रही। हालांकि, मैच के बाद जब रोमन रेंस रिंगसाइड पर सेलिब्रेट कर रहे थे तो कुछ सेकंड्स के लिए उनका थीम सॉन्ग रुका और रिंग में लाल लाइट जली। यह काफी अजीब चीज़ थी और रोमन का ध्यान भी इसपर गया था। WWE ने फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर की वापसी टीज़ की है। हर कोई इसके लिए उत्साहित होगा क्योंकि डीमन कैरेक्टर में फिन बैलर की ताकत बढ़ जाती है। ऐसे में रोमन रेंस और 'डीमन' फिन बैलर को आमने-सामने देखना काफी ज्यादा रोचक रह सकता है।
2- बुरी बात: विमेंस डिवीजन का कोई मैच नहीं होना
SmackDown का एपिसोड जरूर अच्छा माना जाएगा। इसके बावजूद विमेंस डिवीजन में कोई मैच नहीं होना एक खराब चीज़ रही। WWE अपने विमेंस डिवीजन पर काफी ध्यान देता है। इसी वजह से हर हफ्ते उम्मीद रहती है कि WWE उन्हें मौका देगा। इसके बावजूद SmackDown में कोई भी मैच नहीं हुआ।
SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सैगमेंट देखने को मिला था। इसके साथ ही टोनी स्टॉर्म और नेओमी अलग-अलग सैगमेंट्स में नजर आई थीं। लिव मॉर्गन और कार्मेला का बैकस्टेज छोटा सैगमेंट दिखाया गया था। WWE यहां सुपरस्टार्स को मैच में इस्तेमाल करते हुए फैंस को खुश कर सकता था।
2- अच्छी बात: सैथ रॉलिंस और ऐज की दुश्मनी जारी रहना
सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच SummerSlam 2021 में मैच देखने को मिला था। इस मैच में ऐज को जीत मिली थी और लग रहा था कि अब दोनों के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है। इसके बावजूद SmackDown के एपिसोड द्वारा उनकी स्टोरीलाइन जारी रही है और यह एक अच्छी बात रही।
दोनों का अंतिम मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ था। इसी वजह से हर कोई उन्हें एक बार फिर लड़ते हुए देखना चाहता था। इसी वजह से दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले हफ्ते के लिए एक और मैच तय हो गया है। SmackDown का अगला एपिसोड सही मायने में देखने लायक रहेगा।
2- बुरी बात: आईसी चैंपियन पर ध्यान नहीं देकर रिक बूग्स को पुश देना
नाकामुरा ने कुछ हफ्ते पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद लग रहा था कि उन्हें टाइटल के लिए नए चैलेंजर्स मिलेंगे। इसके बावजूद WWE उनके बजाय रिक बूग्स पर ध्यान दे रहा है। साफ तौर पर पिछले दो हफ्तों से यह चीज़ नजर आ रही थी। SmackDown के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
रिक बूग्स का डॉल्फ ज़िगलर के साथ मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में बूग्स को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पर जीत मिली। ध्यान देने वाली बात यह है कि किंग नाकामुरा को चैंपियन बने हुए कुछ हफ्ते हो गए हैं लेकिन अब तक उनके पास कोई भी विरोधी नहीं है। कुछ हद तक यह जरूर निराशाजनक चीज़ है।