WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार रहा। इस एपिसोड का मेन इवेंट धमाकेदार था। इसके अलावा शुरुआत में एक जबरदस्त टैग टीम मैच हुआ वहीं विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। साथ ही मिड-कार्ड डिवीजन के कुछ अन्य मैच भी देखने को मिले। सही मायने में WWE ने अच्छा एपिसोड देकर प्रभावित किया।💰💰💰💰#SmackDown @WWEBigE @HeymanHustle pic.twitter.com/Jajs7mZ92b— WWE (@WWE) September 4, 2021WWE SmackDown के एपिसोड में कई स्टोरीलाइन जारी रही। हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। SmackDown के इस एपिसोड की कुछ अच्छी बातें रही। साथ ही कुछ जगहों पर WWE ने जरूर अपने प्रशसंकों को थोड़ा निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस की जीत और 'डीमन' फिन बैलर की वापसी के संकेत.@FinnBalor is FIRED UP!#SmackDown #UniversalTitle pic.twitter.com/3XYfkSxVHf— WWE (@WWE) September 4, 2021SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और फिन बैलर के मैच ने प्रभावित किया था। फिन बैलर ने चोटिल होने के बावजूद भी मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। रोमन ने पहले ही द उसोज़ को बैलर पर हमला करने के लिए कहा होगा। इसी वजह से दोनों भाइयों ने मिलकर बैलर पर अटैक किया। रोमन रेंस ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन फिन बैलर ने अंत में शानदार तरीके से वापसी की। मैच में रोमन रेंस की जीत के चांस ज्यादा थे और कुछ ऐसा ही देखने को मिला।रोमन रेंस का चैंपियन बने रहना काफी अच्छी चीज़ रही। हालांकि, मैच के बाद जब रोमन रेंस रिंगसाइड पर सेलिब्रेट कर रहे थे तो कुछ सेकंड्स के लिए उनका थीम सॉन्ग रुका और रिंग में लाल लाइट जली। यह काफी अजीब चीज़ थी और रोमन का ध्यान भी इसपर गया था। WWE ने फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर की वापसी टीज़ की है। हर कोई इसके लिए उत्साहित होगा क्योंकि डीमन कैरेक्टर में फिन बैलर की ताकत बढ़ जाती है। ऐसे में रोमन रेंस और 'डीमन' फिन बैलर को आमने-सामने देखना काफी ज्यादा रोचक रह सकता है।