WWE: WWE ने कुछ दिन पहले स्मैकडाउन (SmackDown) में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल करवाने की पुष्टि की थी, जिसमें कई टैलेंटेड रेसलर्स परफॉर्म करते हुए नज़र आने वाले थे। WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने इस मुकाबले को जीतते हुए इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब लैश्ले ने अपने करियर में इस मैच को जीता है।WWE@WWETONIGHT was @fightbobby's night. Congrats on winning The #AndreTheGiant Battle Royal! #WrestleMania #SmackDown4140485TONIGHT was @fightbobby's night. 🏆Congrats on winning The #AndreTheGiant Battle Royal! #WrestleMania #SmackDown https://t.co/8A973WGyLMमैच की शुरुआत में ही बैरन कॉर्बिन का एलिमिनेट होने इस बात का संकेत है कि WWE के पास उनके लिए कोई खास प्लान मौजूद नहीं हैं। आपको बता दें कि इस मुकाबले में एलए नाइट, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैंटोस इस्कोबार, रिक बूग्स, जॉनी गार्गानो, डेक्सटर लूमिस, बॉबी लैश्ले, ब्रॉन्सन रीड, बुच, रिज हॉलैंड, इलायस, मासे, क्रूज़ डेल टोरो, सेड्रिक एलेक्जेंडर, डॉल्फ ज़िगलर, आईवार, कार्ल एंडरसन, कैरियन क्रॉस, टॉप डोला, ल्यूक गैलोज़, मैडकैप मॉस, मानसूर, मुस्तफा अली, ओटिस, शेल्टन बेंजामिन, ज़ेवियर वुड्स, एंजल, एंजेलो डॉकिंस, अशांते अडोनिस, बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इस बीच एक सुपरस्टार जो शुरू से अपने विरोधियों को डॉमिनेट कर रहा था, उसका नाम बॉबी लैश्ले रहा। रिंग में लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन की कड़ी टक्कर भी देखने को मिली। रिंग में बचे आखिरी 3 सुपरस्टार्स बॉबी लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड रहे। पहले रीड ने द मॉन्स्टर अमंग मैन को एलिमिनेट किया, वहीं अंत में 150 किलो के रीड को एलिमिनेट करते हुए द ऑलमाइटी ने आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल को जीतने की उपलब्धि प्राप्त की।क्या किसी तरह WWE WrestleMania का हिस्सा बन पाएंगे बॉबी लैश्ले?बॉबी लैश्ले कुछ समय पहले तक ब्रे वायट के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे, लेकिन अब उस प्लान को ड्रॉप कर दिया गया है। उन्हें अभी तक WrestleMania 39 के मैच कार्ड में जगह नहीं मिल पाई है, लेकिन द ऑलमाइटी कई बार संकेत दे चुके हैं कि वो अब भी मेनिया का हिस्सा बनने का इंतज़ार कर रहे हैं।Bobby Lashley@fightbobby9 days until the All-Mighty takes over @SoFiStadium! Someone is getting the ass-kicking of a lifetime. I’m fresh and ready for a fight! #WrestleMania81066159 days until the All-Mighty takes over @SoFiStadium! Someone is getting the ass-kicking of a lifetime. I’m fresh and ready for a fight! #WrestleMania https://t.co/gRhPq7O8gJयहां तक कि उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि WrestleMania में वो किसी को बुरी तरह पीटने वाले हैं और फाइट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लैश्ले ने एक हालिया इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्हें अब भी अपने WrestleMania अपोनेंट की तलाश है।ये सभी बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि द ऑलमाइटी किसी ना किसी भूमिका में WrestleMania में आ सकते हैं। वहीं आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल को जीतने के बाद उन्हें अच्छा मोमेंटम मिल गया है, इसलिए संभव है कि वो मेनिया में किसी हाई-प्रोफाइल रेसलर के खिलाफ खड़े नज़र आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।