WWE WrestleMania में भिड़ने से पहले SmackDown में दो दुश्मनों के बीच हुआ जबरदस्त ब्रॉल, ऑफिशियल्स ने कड़ी मशक्कत के बाद किया अलग

Ujjaval
WWE SmackDown में रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर का ब्रॉल हुआ
WWE SmackDown में रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर का ब्रॉल हुआ

Rhea Ripley & Charlotte Flair: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के बीच एक तगड़ा सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में मैच होगा। इस मैच के लिए SmackDown में बिल्डअप देखने को मिलेगा और उनके बीच ब्रॉल भी हुआ।

SmackDown में रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सैंटोस इस्कोबार और ज़ेलिना वेगा पर बड़ी जीत हासिल की थी। कुछ समय बाद शार्लेट फ्लेयर ने एक प्रोमो कट किया और रिया रिप्ली के खिलाफ अपने मैच को लेकर बात की। सैगमेंट में रिप्ली ने इंटरफेयर किया और बताया कि उन्हें फ्लेयर से बदला लेना है।

दोनों के बीच काफी बहस हुई और फिर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने फ्लेयर को चेतावनी देना शुरू की। इसी बीच रिया ने शार्लेट पर पंच लगा दिया और दोनों हील स्टार्स रिंग के बाहर हो गईं। शार्लेट खड़ी हुईं और उन्होंने रिंग के बाहर जाकर रिप्ली को जबरदस्त क्लोथ्सलाइन मूव दिया। दोनों के बीच इसके बाद जबरदस्त ब्रॉल हुआ और उन्होंने एक-दूसरे की हालत खराब की। सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

इसी बीच फ्लेयर ने दो गार्ड्स पर पंच लगाए और एक की किक से बुरी हालत कर दी। रिप्ली ने इस इंटरफेयर का फायदा उठाकर शार्लेट पर हमला किया और फिर क्वीन ने अनाउंसर्स टेबल पर से कूदकर रिप्ली और गार्ड्स पर डाइव लगाई। ऑफिशियल्स और रेफरी भी उन्हें रोकने के लिए आए। फ्लेयर ने रिप्ली को बैरिकेड के ऊपर से फैंस के बीच फेंक दिया। इसके बाद भी उनके बीच लड़ाई जारी रही और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें अलग किया गया। उनका यह सैगमेंट फैंस को बहुत पसंद आया और इसने दोनों के मैच को पूरी तरह से हाइप कर दिया है।

Thoughts on the build to Rhea Ripley vs Charlotte Flair so far? #SmackDown #WWE #WrestleMania https://t.co/HoiAMbu6bG

WWE WrestleMania 39 में Rhea Ripley और Charlotte Flair के बीच होगा धमाकेदार SmackDown विमेंस टाइटल मैच

रिया रिप्ली ने 2023 का विमेंस Royal Rumble मैच जीता था और उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को अपनी विरोधी के रूप में चुना। दोनों के बीच अभी तक फैंस को स्टोरीलाइन पसंद नहीं रही थी लेकिन अब ब्रॉल के बाद सभी का उत्साह बढ़ गया है। देखना होगा कि WrestleMania में उनके टाइटल मैच का नतीजा किस ओर जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment