WWE SmackDown के लिए मौजूदा चैंपियन ने चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज का किया ऐलान, दो दिग्गज एक साथ ब्लू ब्रांड में मचाएंगे बवाल?

..
टैग टीम चैंपियनशिप फिर से होंगी दाव पर
WWE SmackDown में नज़र आएंगे Cody Rhodes

Cody Rhodes: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद से कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और जे उसो (Jey Uso) ने फाइटिंग चैंपियन के तौर पर रॉ (Raw) में अपना टाइटल डिफेंड किया था और अब कोडी ने आगामी स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में ओपन चैलेंज का ऐलान किया है।

जजमेंट डे के खिलाफ हुई दुश्मनी में कोडी रोड्स का साथ जे उसो ने दिया था। दोनों ने हाल ही में हुए Fastlane 2023 में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर को हराकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है। चैंपियन बनने के बाद से कोडी रोड्स बहुत व्यस्त दिख रहे हैं। वो इस हफ्ते Raw और NXT में मौजूद थे, अब उनके आगामी SmackDown में दिखने की पुष्टि हो चुकी है। ब्लू ब्रांड में आने से पहले अमेरिकन नाईटमेयर ने ओपन चैलेंज का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा,

"एक बेहतरीन Raw और ऐतिहासिक NXT शो के बाद इस हफ्ते का अंत करने के लिए सबसे शानदार तरीका SmackDown के सीजन प्रीमियर का हिस्सा बनना और ओपन चैलेंज...जे उसो आप क्या कहते हैं? "

देखना दिलचस्प होगा कि आखिर SmackDown में कौन सी टीम रोड्स के ओपन चैलेंज का जवाब देती हैं, लेकिन एक बात तो साफ है कि ब्लू ब्रांड में दोनों दिग्गज बवाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

WrestleMania 38 में WWE में वापसी करने के बाद से कोडी रोड्स कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस बने हुए हैं। फैंस ने भी उन्हें जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने Royal Rumble 2023 मैच को जीता था, जिसके बाद वो रोमन रेंस से WrestleMania 39 के मेन इवेंट में लड़े थे।

शो ऑफ द शोज़ में कोडी, रेंस को हराने में नाकाम रहे थे। कोडी रोड्स भले ही अपने करियर का सबसे बड़ा मैच हार गए, लेकिन फैंस ने अपने चहेते स्टार का साथ नहीं छोड़ा। आज भी वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस हैं। WrestleMania 39 के बाद उनकी दुश्मनी ब्रॉक लैसनर से हुई थी, जो SummerSlam 2023 में खत्म हुई थी।

WWE SmackDown के आगामी एपिसोड में होगी कुछ चौंकाने वाली वापसी

आखिरकार WWE फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होगा जब मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस दो महीने बाद SmackDown में वापसी करेंगे। फैंस के लिए कंपनी एक और सरप्राइज़ प्लान किया है। कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच भी ब्लू ब्रांड में दिखने वाले हैं। यहां हो सकता है कि द गेम कुछ बड़ा ऐलान करते हुए फैंस को चौंका दें।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now