SmackDown: WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान डैमेज कंट्रोल (Damage Control) के इयो स्काई (Iyo Sky) & डकोटा काई (Dakota Kai) को लिव मॉर्गन (Liv Morgan) & टेगन नॉक्स (Tegan Nox) के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है।WWE SmackDown में डैमेज कंट्रोल के सामने होगी लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स के रूप में बहुत बड़ी चुनौतीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@YaOnlyLivvOnce & @NixonNewell challenge for the Tag Titles NEXT WEEK!#WWE #SmackDown651120.@YaOnlyLivvOnce & @NixonNewell challenge for the Tag Titles NEXT WEEK!#WWE #SmackDown https://t.co/q1snrGfNZ3बता दें, 2 दिंसबर को हुए SmackDown में डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई & डकोटा काई) ने लिव मॉर्गन पर हमला कर दिया था। इसके बाद टेगन नॉक्स ने चौंकानी वाली वापसी करते हुए लिव को डैमेज कंट्रोल के हमले से बचाया था। इसके बाद पिछले हफ्ते SmackDown में लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स की टीम ने रोंडा राउजी & शेना बैज़लर को टैग टीम मैच में हराया था। इस बड़ी जीत के बाद लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की बड़ी दावेदार बन चुकी हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_WINNERS.#WWE #SmackDown31452WINNERS.#WWE #SmackDown https://t.co/NnYaZf2ywCलिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स vs इयो स्काई & डकोटा काई के विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान किया गया था। बता दें, पिछले साल WWE द्वारा रिलीज किए जाने से पहले टेगन नॉक्स ने शॉट्ज़ी के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। अब टेगन नॉक्स को आखिरकार विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने का मौका मिलने वाला है।लिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स अपने करियर के दौरान अभी तक विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाईं हैं। यही कारण है कि लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स इस हफ्ते SmackDown में इयो स्काई & डकोटा काई को हर हाल में हराकर नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनना चाहेंगे। अगर इयो स्काई & डकोटा काई की बात की जाए तो इस टीम ने Crown Jewel में एलेक्सा ब्लिस & ओस्का को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस हासिल की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।