WWE ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच WWE Fastlane में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगी। इस ऐलान के बाद सभी को उम्मीद थी कि इस सैगमेंट में बवाल मच सकता है और SmackDown में ऐसा ही कुछ देखने को मिला भी।
WWE SmackDown के मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए डेनियल ब्रायन, ऑफिशियल एडम पीयर्स, रोमन रेंस और उनके साथ पॉल हेमन और जे उसो भी मौजूद थे। एडम पीयर्स ने दोनों सुपरस्टार्स को कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा, लेकिन रोमन रेंस ने सभी को चौंकाते हुए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया और कहा कि डेनियल ब्रायन यह मैच डिजर्व नहीं करते हैं।
हालांकि डेनियल ब्रायन रुकने वाले नहीं थे और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर दिया। इसके बाद ब्रायन ने न सिर्फ रोमन रेंस की बुरी तरह बेइज्जती की, बल्कि उनके ऊपर गंभीर आरोप भी लगाए। ब्रायन ने रोमन रेंस से कहा,
"किसने सोचा होगा कि रोमन रेंस अपने शब्दों पर स्टैंड नहीं कर सकते हैं। रोमन रेंस तुम मुझसे डरते हो, क्योंकि पिछले हफ्ते मैंने वो किया था जो तुम कभी नहीं कर सकचे। मैंने जे उसो को क्विट कराया। मुझे तुम्हारी जगह हैड ऑफ द टेबल होना चाहिए।"
ब्रायन द्वारा की गई बेइज्जती के बाद रोमन रेंस को काफी गुस्सा आया और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को आखिरकार साइन कर दिया था। रेंस द्वारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद ब्रायन एक स्टेप आगे गए और उन्होंने कहा कि Fastlane में वो रोमन रेंस को जे उसो की तरह ही टैप आउट कराएंगे।
ऐज ने WWE SmackDown में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान उपस्थिति दर्ज कराई
जे उसो को गुस्सा आ गया और उन्होंने टेबल को फेंक दिया। उसो ने एडम पीयर्स से मांग करते हुए कहा कि उन्हें Fastlane में होने वाले मैच के लिए स्पेशल एंफोर्सर बनाया जाए। हालांकि तभी ऐज का म्यूजिक बजा और वो बाहर आ गए। ऐज ने जे उसो को अगले हफ्ते SmackDown के लिए मैच के लिए चैलेंज कर दिया।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स - 12 मार्च 2021
ऐज ने कहा कि जो भी इस मैच को जीतेगा वो Fastlane में स्पेशल एंफोर्सर होगा। एडम पीयर्स ने SmackDown के लिए मैच को ऑफिशियल भी कर दिया। इसके बाद ऐज ने रिंग में रोमन रेंस के ऊपर, तो ब्रायन ने उसो के ऊपर अटैक किया। ब्रायन ने उसो को रिंग के बाहर भेजा, फिर ऐज के साथ मिलकर रोमन रेंस को मारना शुरू कर दिया। हालांकि ऐज ने ब्रायन को धक्का दिया और फिर ऐज ने रेंस को रिंग के बाहर भेजा। अंत में ब्रायन ने ऐज को रनिंग नी दे दी और शो का अंत किया।
हालांकि SmackDown में जो कुछ भी हुआ उससे रोमन रेंस बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे और देखना होगा कि इस हफ्ते शो को लेकर वो क्या बोलते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।