रैसलमेनिया 34 के बाद स्मैकडाउन के एपिसोड को सबसे बड़ा फायदा हुआ। स्मैकडाउन को इस बार 2.952 मिलियन व्यूअर्स हालिस हुए। पिछले हफ्ते के 2.467 मिलियन व्यूअर्स के मुकाबले इस बार ब्लू ब्रांड को 19.7 % का फायदा हुआ। पिछले साल अप्रैल 2017 के बाद ये स्मैकडाउन का सबसे बढ़िया एपिसोड था। पिछले साल 11 अप्रैल के एपिसोड को 3.105 मिलियन व्यूअर्स मिले थे। रैसलमेनिया 33 के बाद हुए स्मैकडाउन को 2.885 मिलियन मिले थे जबकि रैसलमेनिया 32 के बाद हुई स्मैकडाउन को 2.444 मिलियन व्यूअर्स मिले। इस हफ्ते केबल नेटवर्क पर व्यूअरशिप के मुताबिक स्मैकडाउन को तीसरा स्थान हासिल हुआ। ब्लू ब्रांड से पहले हैनेटी और रेशल मैडो थे। स्मैकडाउन और रॉ की तुलना की जाए तो रैसलमेनिया के बाद रेड ब्रांड को 3.921 मिलियन व्यूअर्स मिले जबकि पिछले हफ्ते 3.357 मिलियन व्यूअर्स थे। इस बार स्मैकडाउन को अपने एपिसोड से कुछ फायदा जरुर हुआ। स्मैकडाउन में इस हफ्ते सबसे पहले शेन मैकमैहन ने शो का आगाज किया। उन्होंने बताया कि डेनियल ब्रायन ने जनरल मैनेजर के पद से इस्तीफा दे दिया है और अब बतौरा एक सुपरस्टार रिंग में लड़ेंगे। जिसके बाद पेज को शेन ने नई मैनेजर के रुप में बुलाया। पेज ने आते ही फैंस को मेन इवेंट के लिए ब्रायन बनाम स्टाइल्स का मैच गिफ्ट किया। वहीं स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर अपना प्रोमो कर रही थी कि NXT की सुपरस्टार्स बिली के और पेटन रॉयस ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया और शार्लेट की पिटाई की। जिसका फायद मनी इन द बैंक विजेता कार्मेला ने उठाया। कार्मेला ने अपने ब्रीफकेस को कैश करवाते हुए शार्लेट पर किक मारी और कवर करके पहली बार विमेंस टाइटल को जीत लिया। कार्मेला की इस चालकी भरी जीत को फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया। स्मैकडाउन के मेन इवेंट में स्टाइल्स और ब्रायन का मैच हुआ लेकिन विलेन नाकामुरा ने दखल देते हुए दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक किया। जबकि स्टाइल्स पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें लो ब्लो दिया। अब बैकलैश में स्टाइल्स और नाकामुरा का मैच हो सकता है । खैर, पेज के जनलर मैजेनर बनने के बाद स्मैकडाउन को फायदा हुआ है देखना होगा कि आने वाले दिनों में ब्लू ब्रांड क्या कमाल करता हैं।