"मेरे द्वारा देखा गया सबसे खराब शो.."- SmackDown के बेहद निराशाजनक शो के बाद फैंस को आया गुस्सा, WWE की हुई आलोचना

Ujjaval
WWE SmackDown फैंस को बोरिंग लगा (Photo: WWE X Video Screenshot & SK Wrestling)
WWE SmackDown फैंस को बोरिंग लगा (Photo: WWE X Video Screenshot & SK Wrestling)

WWE SmackDown Fans Angry Reaction: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी निराशाजनक रहा। इस शो से फैंस को बहुत उम्मीद थी लेकिन WWE ने उतना बेहतर काम नहीं किया। कई लोगों को यह अभी तक SmackDown के इतिहास का सबसे खराब और बोरिंग शो लगा। साफ तौर पर फैंस का गुस्सा देखा जा सकता था। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं

(यह मेरे द्वारा अभी तक देखे गए सबसे बोरिंग SmackDown के एपिसोड में से एक रहा।)

(यह SmackDown असल में 2019 वाले Raw की तरह बुरा था।)

(यह SmackDown के अभी तक के सबसे खराब मेन इवेंट में से एक रहा। निजी तौर पर मुझे लगता है कि गौंटलेट मैच को मेन इवेंट करना चाहिए था।)

(यह ट्रिपल एच के अभी तक के एरा का मेरे द्वारा देखा गया सबसे खराब SmackDown रहा। मुझे लगता है कि हर एक एपिसोड अच्छा नहीं हो सकता लेकिन यह शो सही मायने में काफी कमजोर रहा।)

(झूठ नहीं बोलूंगा, SmackDown का एपिसोड एक तरह से काफी बोरिंग रहा था।)

(SmackDown ने निराश किया। मैंने ज्यादातर चीज़ें नहीं देखी। यह पिछले कुछ समय का सबसे खराब SmackDown रहा। ट्रिपल एच और निक एल्डिस, कृपया थोड़ा बेहतर काम कीजिए।)

(ईमानदारी से बताऊं, तो जिस तरह से वो बेली को बुक कर रहे हैं, अगर नाया उन्हें SummerSlam में हरा देती हैं, तो मुझे शॉक नहीं लगेगा। वो रेसलिंग में अभी तक की सबसे खराब तरीके से बुक की गई चैंपियन हैं और यह शर्म की बात है।)

(SmackDown के पहले घंटे ने एक बार फिर निराश किया। दूसरा घंटा फिर भी बेहतर था। कृपया अच्छा काम कीजिए। हमारे पास SummerSlam से पहले अब सिर्फ एक ही SmackDown बचा है।)

(SmackDown का एपिसोड निराशाजनक रहा। यह शो टेप किया गया था और इस वजह से लगा कि उन्होंने सिर्फ ऐसे ही शो दे दिया। मुकाबले तगड़े थे, खासकर गौंटलेट मैच लेकिन इसके अलावा कुछ खास नहीं हुआ क्योंकि पिछले हफ्ते के शानदार शो के बाद फैंस को उम्मीद थी। उम्मीद है कि अगले हफ्ते चीज़ें नॉर्मल हो जाएंगी।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications