"सबसे बोरिंग शो..."- WWE SmackDown के मेन इवेंट में मची तबाही के बावजूद फैंस हुए नाराज, जमकर फूट रहा गुस्सा

Ujjaval
WWE SmackDown फैंस को पसंद नहीं आया (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown फैंस को पसंद नहीं आया (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Fans Angry Reaction: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड साधारण रहा। WWE ने इस शो द्वारा समरस्लैम (SummerSlam 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट को बिल्ड करने की कोशिश की। एपिसोड में हुई ज्यादातर चीज़ें बोरिंग साबित हुई और इसी वजह से फैंस का गुस्सा फूटा। हर कोई इस बात से नाराज नज़र आया कि SmackDown का अंत हर हफ्ते एक जैसा हो रहा है।

फैंस को द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन अब बोरिंग लगने लगी है, जबकि उन्होंने मेन इवेंट में तबाही मचाई। सिर्फ इस सैगमेंट की ही नहीं बल्कि पूरे शो की लगातार आलोचना देखने को मिली। कई लोगों का मानना है कि यह साल का सबसे खराब SmackDown रहा। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के हालिया एपिसोड को लेकर आई फैंस की गुस्से वाले प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं

(मुझे पता है, सिर्फ मैं नहीं हूं, जिसे लगता है कि यह बोरिंग एपिसोड था।)

(उन्हें रोमन रेंस को जल्द ही वापस लाने की जरूरत है। चीज़ें अब बकवास और बोरिंग हो रही हैं। बेली ने MITB ब्रीफकेस की हालत खराब की। कोडी रोड्स काफी बोरिंग रहे।)

(इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड बोरिंग रहा।)

(मैं झूठ नहीं बोलूंगा, यह इस साल के सबसे बोरिंग एपिसोड्स में से एक रहा।)

(यह अभी तक का साल का सबसे खराब SmackDown रहा। जिमी उसो की किसी भी तरह वापसी नहीं हुई। रोमन रेंस को जल्द ही वापसी करने और SmackDown को बचाने की जरूरत है क्योंकि चीज़ें अब बोरिंग हो रही हैं। अच्छी चीज़ यह है कि Raw के एपिसोड अच्छे रहे हैं।)

(SmackDown हर हफ्ते एक जैसा महसूस होता है। केविन ओवेंस मिस्ट्री पार्टनर थे, जिनके लिए हमें दो घंटे इंतजार करना पड़ा? हमें जिमी उसो और रोमन रेंस की वापसी की बहुत जरूरत है।)

(मुझे यह चीज़ कहनी होगी कि ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन अब काफी बोरिंग हो रही है क्योंकि कुछ नया नहीं हो रहा।)

(SmackDown अभी रेसलिंग में शायद सबसे खराब शो है। हर हफ्ते एक जैसी चीज़ें देखने को मिलती हैं। सिर्फ सस्ती ब्लडलाइन vs कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस हर हफ्ते होता है। SmackDown अभी बोरिंग हो गया है।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications