Roman Reigns की वापसी पर WWE फैंस की खुशी का नहीं ठिकाना, मैच के ऐलान पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
WWE SmackDown में रोमन रेंस सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे (Photo: SK Wrestling X Account)
WWE SmackDown में रोमन रेंस सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे (Photo: SK Wrestling X Account)

SmackDown Roman Reigns Return Fan Reactions: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इसे रोमन रेंस (Roman Reigns) ने खास बनाया। शो की शुरुआत में स्टील केज मैच के बाद रोमन ने वापसी की और मेन इवेंट में आखिर उन्होंने प्रोमो कट करके बात की। उनका और कोडी रोड्स का सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के खिलाफ Bad Blood के लिए टैग टीम मैच भी तय हो गया है। रोमन की वापसी और मैच को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी बातचीत कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम फैंस की आई प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालेंगे।

WWE SmackDown में रोमन रेंस की वापसी और मैच के ऐलान पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(रोमन रेंस SmackDown में वापस आ गए हैं और ईमानदारी से बताऊं कि तो मेरा दिल भर आया है। एक बार फिर जीवन पूर्ण महसूस हो रहा है।)

(स्टील केज मैच के साथ शो की शुरुआत हुई, जहां रोमन रेंस आए। असली ट्राइबल चीफ ने आखिर बात की। कोडी रोड्स और रोमन रेंस दोनों ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए ब्लडलाइन के खिलाफ टैग टीम सेटअप किया। एक ही शो में इतनी शानदार तरीके से स्टोरी आगे बढ़ाई गई। सीजन प्रीमियर ने प्रभावित किया।)

(काफी ज्यादा खुश हूं कि हमें आखिर रोमन रेंस को बात करते हुए सुनने को मिला।)

(Bad Blood के लिए रोमन रेंस और कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ और जेकब फाटू मैच ऑफिशियल है। मेरे लिए यह एकदम सिनेमा की तरह है।)

(ध्यान देने वाली बात यह है कि WrestleMania XL के बाद रोमन रेंस का यह पहला प्रोमो रहा। शानदार, एकदम बेहतरीन चीज़ देखने को मिली।)

(मैंने उम्मीद नहीं की थी कि कोडी रोड्स आकर रोमन रेंस के साथ Bad Blood में टीम बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। मुझे उम्मीद थी कि जिमी उसो वापस आकर रोमन रेंस को बचाएंगे और कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे।)

(SmackDown के शुरुआती 35 मिनट शानदार थे। अच्छा स्टील केज मैच देखने को मिला। रोमन रेंस वापस आए। कोडी रोड्स का रोमन की ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ने में मदद करना बेहतरीन था। फैंस की एनर्जी एकदम जबरदस्त थी। यह USA नेटवर्क पर SmackDown की एकदम परफेक्ट शुरुआत रही।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now