WWE SmackDown में खतरनाक मैच ने जीता फैंस का दिल, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Ujjaval
WWE SmackDown फैंस को पसंद आया (Photo: SK Wrestling X Account)
WWE SmackDown फैंस को पसंद आया (Photo: SK Wrestling X Account)

WWE SmackDown Fans Reaction Good Main Event: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में इन-रिंग एक्शन काफी अच्छा था। नाया जैक्स (Nia Jax) और मीचीन के मेन इवेंट में हुए खतरनाक मैच ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का फेसऑफ भी चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा कार्मेलो हेज और एंड्राडे के बीच हुए सिंगल्स मुकाबले की भी फैंस ने जमकर तारीफ की। कुल मिलाकर यह शो फैंस को बहुत पसंद आया। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown को लेकर सोशल मीडिया पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(मुझे लगता है कि SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा था। मुझे एंड्राडे और कार्मेलो हेज का मैच पसंद आया। मुझे मेन इवेंट स्पॉट में विमेंस डिवीजन का मैच देखकर अच्छा लगा और उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया। हर मैच में कुछ चीज़ें देने के लिए थी। मेरे लिए यह शो 8/10 रहा।)

Ad

(मैं SmackDown को 10 में से 6 अंक दूंगा क्योंकि यह अच्छा शो रहा। मीचीन स्ट्रीट फाइट मैच की क्वीन हैं। क्या शानदार मैच देखने को मिला। कार्मेलो हेज और एंड्राडे के बीच एक और बेहतरीन मैच हुआ। कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का फेस टू फेस भी बढ़िया था।)

Ad

(बर्लिन में SmackDown का यह एक अच्छा गो होम शो रहा। नाया जैक्स और मीचीन के बीच जरूर एक बढ़िया मैच देखने को मिला।)

Ad

(कुल मिलाकर SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा था। हमें एक जोरदार कार्मेलो हेज vs एंड्राडे मैच देखने को मिला। कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच बढ़िया प्रोमो सैगमेंट हुआ। साथ ही बेली ने वापसी की। क्राउड काफी मनोरंजक था और यह चीज़ हमेशा मदद करती है।)

Ad

(SmackDown का एपिसोड अच्छा था। नाया जैक्स ने मीचीन के खिलाफ स्ट्रीट फाइट में चैंपियनशिप रिटेन की। कार्मेलो हेज ने एंड्राडे को शानदार मैच में हराकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया। एलए नाइट ने होमटाउन स्टार लुडविग काइजर के खिलाफ ओपन चैलेंज में टाइटल रिटेन रखा।)

Ad

(मीचीन को स्ट्रीट फाइट में देखना हमेशा बढ़िया होता है। मुझे नाया जैक्स को भी क्रेडिट देना होगा। वो इस साल काफी अच्छी रही हैं।)

(यह काफी अच्छा मेन इवेंट रहा। यह मेरे हिसाब से साल का सबसे अच्छा विमेंस मैच रहा।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications