WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। यह सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के पहले WWE का अंतिम शो था। कंपनी ने शानदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। इस शो का मुख्य लक्ष्य अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए सभी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने और शो की हाइप बनाने का था। रिज हॉलैंड (Ridge Holland) के बुच (Butch) से अलग होने और ब्लू ब्रांड के शुरुआती सैगमेंट की जमकर तारीफ की गई।
ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी के बतौर टीम काम की भी खूब प्रशंसा हुई। एलए नाइट के अचानक द ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन खत्म करके अन्य दुश्मनी में दखल देने पर फैंस ने कड़े सवाल खड़े किए। कुल मिलाकर प्रशंसकों को यह एपिसोड बढ़िया लगा लेकिन ज्यादा मैच क्वालिटी के मामले में थोड़े पीछे जरूर रह गए। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालने वाले हैं।
WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(कुल मिलाकर WWE SmackDown का गो-होम शो ज्यादातर समय तक शानदार रहा। इन-रिंग एक्शन बढ़िया रहा और कल होने वाले दोनों WarGames मैचों को अच्छी तरह से हाइप किया गया।)
(ब्रॉलिंग ब्रूट्स फैक्शन के अंत से सिर्फ एक ही व्यक्ति को फायदा होगा और वो रिज हॉलैंड हैं। बुच अच्छा करने वाले हैं और ब्रूजरगेट की वापसी होने वाली है। शेमस तो शेमस हैं। मैं WWE को शुभकामनाएं देना चाहता हूं क्योंकि वो लोगों को रिज हॉलैंड के सिंगल्स रन की ओर केंद्रित करना चाहते हैं।)
(बेली, शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर और शॉट्ज़ी का SmackDown का शुरुआती सैगमेंट काफी बढ़िया रहा। मुझे डैमेज कंट्रोल vs बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर मैच का आईडिया भी पसंद आया।)
(एलए नाइट की ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी नहीं चल रही थी? उनका केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के खिलाफ अच्छा टैग टीम मैच आया। क्राउड जबरदस्त रहा।)
(ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर एक अच्छी टैग टीम जोड़ी है। मुझे उनका साथ मिलकर काम करना पसंद आता है। दोनों काफी मनोरंजक हैं और रिंग में भी अच्छे हैं।)