WWE का इस हफ्ते का स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड एक साथ दो जगहों से हो रहा था। एक तो एरिना था जबकि दूसरा एरिना से दूर था। इस बीच कई रेसलर्स एक साथ काम कर रहे थे जिसमें से कुछ ने स्पेशल तौर पर इस शो के लिए वापसी की थी और वो ही शो की शुरुआत कर रहे थे।WWE Money In The Bank के मेन इवेंट के बाद नजर आए जॉन सीना ने इस हफ्ते WWE SummerSlam में रोमन रेंस से लड़ने की इच्छा जताई। मैच के लिए हाइप तो काफी वक्त से था लेकिन ये पहली बार था जब दोनों रेसलर्स में से किसी ने चैलेंज को दूसरे को दिया था और उसकी वजह से एक्शन के बेहतर होने की उम्मीद थी।WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने शो के अंत में इस मैच से जुड़ी उत्सुकता को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि वो जॉन सीना से लड़ना नहीं चाहते हैं। ये एक बड़ी बात है खासकर इसलिए क्योंकि जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच एक मैच की सुगबुगाहट थी। ऐसे में फिर कौन होगा रोमन रेंस का अगला विरोधी? आइए आपको बताते हैं।#1 इम्प्रेस किया: फिन बैलर ने एक बड़ा स्टेटमेंट दियाVINTAGE @FinnBalor on #SmackDown!@SamiZayn pic.twitter.com/tm2fmkpFrn— WWE (@WWE) July 24, 2021रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए शो के मेन इवेंट में चैलेंज करने से पहले फिन बैलर और सैमी जेन के बीच में एक मैच हुआ था। इस मैच में दोनों ने विरोधी को बेहतर दिखाया जो उनके बारे में काफी कुछ कहता है। हम सब जानते हैं कि सैमी जेन अगर अपने काम को करने का मौका पा जाएं तो वो धमाल कर सकते हैं।फिन बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज किया और ये पल काफी खास बन गया क्योंकि फैंस ने कहा कि रोमन रेंस शायद फिन से ड़र रहे हैं। रोमन को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने दबाव में आकर इस मैच के लिए अपनी हामी भर दी। ये एक अच्छा पल था।👀👀👀👀👀"Challenge ACCEPTED." #SmackDown @WWERomanReigns @FinnBalor @HeymanHustle pic.twitter.com/f00tAsloCz— WWE (@WWE) July 24, 2021