WWE रिंग में वापसी के लिए तैयार हैं टॉप ऑफिशियल, रिपोर्ट में बड़ी जानकारी आई सामने

Ujjaval
निक एल्डिस प्रोमो कट करते हुए (Photo: WWE.com)
निक एल्डिस प्रोमो कट करते हुए (Photo: WWE.com)

Nick Aldis In Ring Status: WWE में निक एल्डिस (Nick Aldis) के रिंग में नज़र आने को लेकर अलग-अलग तरह की बातें सामने आई हैं। WrestleMania 41 के बिल्डअप के दौरान संकेत मिले थे कि शायद निक दोबारा रिंग में दिखाई देंगे। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने उन्हें RKO लगाया था लेकिन इसका कुछ परिणाम नहीं निकल पाया। खैर, अब निक को लेकर अच्छी खबर सामने आई है।

Ad

WrestleVotes Radio के WrestleBinge शो पर JoeyVotes और TC ने बहुत बड़ी बात कही। उन्होंने इसी बीच बताया कि निक एल्डिस को कभी भी WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के विरोधी के रूप में नहीं देखा गया था। उनके अनुसार जो हेंड्री शुरुआत से ही रैंडी के विरोधी होने वाले थे।

रिपोर्ट में यह चीज क्लियर की गई कि निक एल्डिस अक्टूबर 2023 में अपने डेब्यू के बाद से ही रिंग में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, सबसे बड़ी चीज यह है कि निक को उस स्टोरी में रुचि रहनी चाहिए। इसके बाद ही वो जनरल मैनेजर का पद छोड़कर इन-रिंग स्टार के रूप में नज़र आना पसंद करेंगे।

Ad

निक एल्डिस को इन-रिंग एक्शन से दूर रखना WWE के लिए जरुरी क्यों है?

WrestleVotes के TC ने बताया कि निक एल्डिस के इन-रिंग रिटर्न को लेकर WWE की क्रिएटिव टीम क्या सोचती है। एक चीज साफ तौर पर बताई गई कि निक एल्डिस की रिंग में वापसी सिर्फ एक-दो हफ्ते के नोटिस पर नहीं कराई जा सकती है। इसका सेंस नहीं बनेगा। TC ने कहा कि जनरल मैनेजर्स का काफी अहम किरदार है और उन्हें बिना फिजिकल हुए चीजों को संभालना पड़ता है। इसी वजह से शायद निक, रैंडी ऑर्टन द्वारा हुए हमले के बाद भी कुछ नहीं कर पाए।

WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ निक एल्डिस को लड़ने का मौका नहीं मिला लेकिन दूसरी कंपनी के टॉप चैंपियन एक्शन में दिखाई दिए। रैंडी ऑर्टन ने WrestleMania 41 की नाईट 2 में ओपन चैलेंज रखा था। इसका जवाब TNA वर्ल्ड चैंपियन जो हेंड्री ने दिया। दोनों का मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और अंत में रैंडी ने RKO देकर जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications