हमने आपको मई महीने में जानकारी दी थी कि WWE ने FOX नेटवर्क के साथ स्मैकडाउन लाइव के ब्रॉडकास्ट को लेकर डील की है। अब WWE ने इस खबर पर मुहर लगा दी है। WWE ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि 4 अक्टूबर 2019 से स्मैकडाउन लाइव मंगलवार की बजाय हर शुक्रवार (भारत में शनिवार) को लाइव आएगा। FOX नेटवर्क ने स्मैकडाउन लाइव के राइट्स खरीद लिए हैं। अमेरिका में 2019 से स्मैकडाउन लाइव USA नेटवर्क की बजाय फॉक्स नेटवर्क पर आएगा। WWE और FOX नेटवर्क के बीच 5 साल के लिए डील हुई है और माना जा रहा है कि इस डील की वजह से WWE को 68 अरब रूपये मिलेंगे। स्मैकडाउन लाइव का आयोजन साल के सभी हफ्तों में किया जाता है। नए नेटवर्क पर आने की वजह से शो में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। रोवेल की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मैकडाउन लाइव को साल 2018 में अब तक औसतन ने 2.58 मिलियन लोग हर हफ्ते देखते हैं जबकि रॉ के लिए ये आंकड़ा 3 मिलियन डॉलर है। WWE स्मैकडाउन 7 जनवरी 2016 से USA नेटवर्क पर आ रहा है। अक्टूबर 2010 के बाद से 2015 तक स्मैकडाउन NBC यूनिवर्सल नेटवर्क पर आ रहा था। उसके बाद शो को USA नेटवर्क पर शिफ्ट कर दिया गया और अब सामने आ रही डील के मुताबिक स्मैकडाउन अगले साल से FOX नेटवर्क के चैनल पर आएगा। आपको बता दें कि WWE स्मैकडाउन की शुरुआत साल 1999 में हुई थी। WWE रॉ और स्मैकडाउन कंपनी के 2 सबसे बड़े शो हैं। अमेरिका में इनको देखऩे वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WWE रॉ USA नेटवर्क पर ही आएगा जबकि स्मैकडाउन को फॉक्स के रूप में नया ब्रॉडकास्टर मिल गया है। WWE को FOX नेटवर्क से 68 अरब रूपये मिलेंगे, वाकई ये एक बहुत बड़ी डील है। स्मैकडाउन की डील इतने पैसों की है, तो जाहिर सी बात है कि रॉ की डील तो और भी ज्यादा की होगी।