स्मैकडाउन का ये एपिसोड काफी शानदार हुआ। कई सारे मैच के साथ साथ कुछ बिल्ड अप भी देखने को मिले। बैकी लिंच, शार्लेट और कार्मेला का मेन इवेंट हुआ जिसको फैंस द्वारा काफी पसंद किया। जबकि द उसोज और द बार का एक जबरदस्त मैच हुआ।
कुछ सुपरस्टार्स मे एलान किया कि वो रॉयल रंबल का हिस्सा बनने वाले हैं जबकि पीपीवी के लिए कुछ मैच का एलान भी हुआ। मैंडी रोज ने एक खास दस्तक देकर एक बड़े मैच की काया पलट दी। खैर, कुल मिलाकर देखा जाए तो स्मैकडाउन का शो काफी धमाकेदार था लेकिन बैकी लिंच की ट्रिपल थ्रेट मैच में मिली जीत को काफी पसंद किया गया।
नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर-
ओपनिंग सैगमेंट में WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स की जमकर क्राउड के बीच बेइज्जती की
Get WWE News in Hindi Here
1 / 6
NEXT
Published 09 Jan 2019, 09:57 IST