Wrestling Observer Newsletter (WON) के हालिया संस्करण में पेज को स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर बनाने की वजह बताई गई है। WON के मुताबिक, पेज को कुछ महीनों बाद फिल्म रिलीज़ होने वाली है। फिल्म आने की वजह से ही उनको डेनियल ब्रायन की जगह स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर बनाया गया है। WWE का मानना है कि जनरल मैनेजर बनने की वजह से पेज को टीवी पर ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। पेज को WWE में ये बड़ा रोल देने की वजह ये भी हो सकती है कि वो गर्दन की गंभीर चोट से जूझ रही हैं। पेज ने कई सालों के अंतराल के बाद WWE में पिछले साल नवंबर में वापसी की थी। लेकिन एक लाइव इवेंट के दौरान उनकी गर्दन की चोट ज्यादा बढ़ गई और WWE के डॉक्टरों ने उन्हें लड़ने के लिए अनफिट घोषित कर दिया। पेज की जिंदगी पर WWE स्टूडियो और द रॉक के प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर फिल्म Fighting With My Family बनाई है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले महीनों में फिल्म को रिलीज़ किया जा सकता है। फिल्म में पेज की निजी और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में दिखाया गया है। पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज ने छोटी सी उम्र में ही कामयाबी से लेकर नाकामी तक का दौर देखा है। 25 साल की इस पूर्व चैंपियन ने अपने मेन रोस्टर डैब्यू में ही एजे ली को हराकर डीवाज़ टाइटल अपने नाम कर लिया था। रैसलमेनिया 34 के बाद हुई रॉ में पेज ने सारी दुनिया को चौंकाते हुए रिटायरमेंट ले ली थी। लेकिन अगले ही दिन पेज स्मैकडाउन में नजर आईं और शेन मैकमैहन ने एलान किया कि पेज WWE स्मैकडाउन की नई जनरल मैनेजर होंगी। साल 2017 पेज के करियर के लिहाज़ से सबसे बुरा रहा था। गर्दन की चोट के अलावा उनकी निजी में बहुत उथल-पुथल मची हुई थी।