जॉन सीना और निकी बैला के फैंस को WWE ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल स्मैकडाउन के इंट्रो वीडियो से निकी बैला और जॉन सीना को हटा दिया है। हालांकि 16 बार के चैंपियन और पूर्व डिवाज चैंपियन को आखिर क्यों वीडियो से बाहर किया गया है ये साफ नहीं हो पया है। जॉन सीना और निकी बैला ने रैसलमेनिया 33 में द मिज और मरिस की जोड़ी को हरा कर जीत दर्ज की थी। जिसके बाद सीना ने रिंग में बैला को प्रपोस किया था। रैसलमेनिया के इवेंट के बाद से इन दोनों सुपरस्टार्स ने रैसलिंग से ब्रेक ले लिया था। सीना अपने फिल्म प्रोजेक्ट के चलते WWE से दूर हुए जबकि बैला अपनी नेक इंजरी के कारण बाहर हुई हैं। हालांकि, जॉन सीना को 4 जुलाई के लिए कंपनी प्रमोट कर रही है लेकिन फिर भी सीना को वीडियो से हटाना बड़ा सावाल बनते जा रहा है। सुपरस्टार शेक अप में ये साफ नहीं हुआ था कि सीना को किस ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है जबकि जुलाई के प्रमोशन से साफ हो गया है कि वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा ही होंगे। कयास लगाया जा रहा है कि सीना समरस्लैम और मनी इन द बैंक का हिस्सा होंगे लेकिन वीडियो से बाहर निकले के बाद ये लग रहा है कि सीना के फैंस को अपने चैंपियन को देखने के लिए कुछ वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है। सीना ने अपने करियर में 16 बार चैंपियनशिप का खिताब जीता है जबकि आखिरी बार सीना ने रॉयल रंबल 2017 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सीना कंपनी के बड़े स्टार है और सीना के साथ ऐसा क्यों किया गया है इसका जवाब किसी के पास नहीं है। खैर, सीना को वीडियो से क्यों हटाया गया ? क्या सीना के लिए नई वीडियो बनाई जा रही है?, क्या नए लूक में नजर आएंगे सीना? जिसके कारण इंट्रो वीडियो से बाहर किया गया या फिर कंपनी और सीना के रिश्तों में दरार आगई है जिसका खामियाजा निकी बैला को भी भूगतना पड़ा। अब देखना होगा कि सीना के लिए कंपनी क्या सोचती है या फिर स्मैकडाउन अपने इंट्रो का नया वीडियो बनने वाला है जिसके लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है। अब देखना होगा कि कब और कैसे सीना और बैला को इंट्रो वीडियो में डाला जाता है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सीना और निकी बैला वीडियो में नहीं है।