(जिंदर महल के लिए ये जीत काफी जरुरी थी, वो अब अपने सही रास्ते पर हैं )
( मुझे स्मैकडाउन काफी पंसद आई, मेन इवेंट काफी अच्छा था। )
(क्या जिंदर महल ने चैंपियन रैंडी ऑर्टन को पिन कर दिया। )
(जिंदर महल ने साबित कर दिया है कि वो रैंडी ऑर्टन को हरा सकते हैं लेकिन सिंह ब्रदर्स की मदद से )
(ये मजाक तो नहीं है कि जिंदर ने रैंडी को हरा दिया। )
( महल ने ऑर्टन को पिन किया, बुकिंग के हिसाब से अच्छा है।)
(महल ने रैंडी को हराया)
(जिंदर महल अभी टाइटल और मेन इवेंट के लिए तैयार नहीं है)
( नेओमी, शार्लेट, बैकी Vs कार्मेला, टमानिया और नटालिया का मैच बैकलैश में)
(ब्रीजांगो द्वारा पुलिस का रोल निभाना काफी बेकार था।)
(नटालिया ने बैकी लिंच पर शानदार जीत दर्ज की )
( चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर जब भी तय किया जाए तो ल्यूक हार्पर को चुना जाए)
( न्यू डे ? लाना? रुसेव? जल्द आने वाले हैं)
(शेन मैकमैहन किस हक से आपने रुसेव को नजरअंदाज किया)
( बिना सिंह ब्रदर्स के जिंदर महल मैच नहीं जीत सकते हैं)
( क्या बैकी लिंच के पास इतनी पावर हैं कि वो पीपीवी के मैच तय कर सकती हैं)
( अगले हफ्ते रुसेव आने वाले हैं, एक हील दिखेगी।)