जॉन सीना (John Cena) ने इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में काफी धमाल मचाया। एक तरफ जहां समरस्लैम (SummerSlam) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ उनका मैच ऑफिशियल हो गया और इसके अलावा SmackDown की शुरुआत में उन्होंने बैरन कॉर्बिन को सबक सिखाया। "... @WWERomanReigns is just a scared little kid."#SmackDown @JohnCena @HeymanHustle pic.twitter.com/Kk4RqEYsde— WWE (@WWE) July 31, 2021SmackDown की शुरुआत इस हफ्ते जॉन सीना ने की और उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से रोमन रेंस उनके खिलाफ मैच के लिए तैयार नहीं हैं। जॉन सीना ने रोमन रेंस को लेकर कहा, "रोमन रेंस को हर दो साल में खुद को बदलना पड़ता है, क्योंकि फैंस उनके बारे में सोचना छोड़ देते हैं और वो उनके ऊपर विश्वास नहीं करते। यहां तक कि रोमन रेंस को खुद पर भी विश्वास नहीं है। रोमन रेंस को हारने से डर लगता है और मैं SummerSlam में रोमन रेंस की बुरी हालत कर देता, वो भी इस बात को अच्छे से जानते हैं। रोमन रेंस ने मुझे इसलिए रिजेक्ट नहीं क्योंकि वो कैसे दिखते हैं, बल्कि मैं उन्हें कैसा दिखा सकता था।"Bars. 👊🎤"You didn't reject me because of how I look, you're afraid to fight me because of how I'd make you look." #SmackDown @JohnCena @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/8zPYsxt2D4— WWE (@WWE) July 31, 2021जॉन सीना ने जैसे ही अपना प्रोमो खत्म किया उसी वक्त बैरन कॉर्बिन रिंग में आए और उन्होंने जॉन सीना से मदद मांगी। कॉर्बिन ने अपनी खराब हालत के बारे में सीना को बताया। शुरुआत में सीना ने कॉर्बिन को पहचाना नहीं और बाद में कहा कि वो बहुत बेकार लग रहे हैं। इसके बाद सीना ने कॉर्बिन की मदद करते हुए उनकी जेब में जितने पैसे वो उन्हें दे दिया। हालांकि कॉर्बिन ने जॉन सीना पर ही निशाना साधना शुरू कर किया। कॉर्बिन ने सीना को खुदगर्ज बोला और यहां तक कह दिया कि उनकी ईगो काफी ज्यादा है। सीना ने फिर कहा कि वो कॉर्बिन वो चीज देने वाले, जिसकी उन्हें बहुत जरूरत है। सीना ने फिर रिंग के बीच में कॉर्बिन को जबरदस्त AA दिया और फिर वो वहां से चले गए। .@JohnCena gives @BaronCorbinWWE an Attitude Adjustment! #SmackDown pic.twitter.com/lTp7dXBLpN— WWE (@WWE) July 31, 2021WWE SummerSlam में रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच ऑफशियल हो गया हैएक वक्त तक ऐसा लग रहा था कि SummerSlam में रोमन रेंस और फिन बैलर का ही मैच होगा और सीना के हाथ निराशा ही लगेगी। हालांकि कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान बैरन कॉर्बिन ने आकर फिन बैलर पर बुरी तरह अटैक किया और फिर खुद ही कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने का प्रयास किया। जॉन सीना ने एक बार फिर कॉर्बिन की उम्मीदों पर पानी फेरा और उनके ऊपर अटैक करते हुए रिंग के बाहर भेजा। जॉन सीना ने फिर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हुए सभी को चौंका दिया। बाद में एडम पीयर्स ने ऐलान कर दिया कि SummerSlam में रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन का मैच होगा। निश्चित ही रोमन रेंस इस फैसले से काफी नाराज नजर आए। Reigns. Cena. #SummerSlam.#UniversalTitle @WWERomanReigns @JohnCena @HeymanHustle https://t.co/gMM95p2NF5— WWE SummerSlam (@SummerSlam) July 31, 2021