Roman Reigns: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई। हालांकि केविन ओवेंस ने अपने प्रतिद्वंदी रेंस की हालत काफी ज्यादा खराब और उन्हें टेबल पर पटकते हुए रिंग में अधमरी हालत में छोड़ दिया।
मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए रोमन रेंस सबसे पहले रिंग में आए और उनके साथ सिर्फ पॉल हेमन एवं सोलो सिकोआ ही थे। रेंस रिंग में केविन ओवेंस का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने पीछे से सोलो सिकोआ पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग के बाहर किया।
इसके बाद ओवेंस ने रिंग में हेड ऑफ द टेबल पर जबरदस्त स्टनर लगाया। द उसोज़ ने आकर अपने भाई को बचाने का प्रयास किया, लेकिन केविन ओवेंस पूरी तरह से उसोज़ पर हावी रहे थे। रिंग के बाहर उन्होंने जिमी और जे उसो पर जबरदस्त सुपरकिक लगाते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। अंत में केविन ओवेंस रिंग में गए और उन्होंने रोमन रेंस को उठाकर टेबल पर पोप-अप पावरबॉम्ब लगाते हुए पटक दिया।
केविन ने पॉल हेमन से कॉन्ट्रैक्ट लेकर इसके ऊपर साइन कर दिया। सैमी ज़ेन ने सबसे आखिरी में रिंग में एंट्री की, लेकिन उनकी ओवेंस के साथ कोई मार-पीट देखने को नहीं मिली। ओवेंस ने कॉन्ट्रैक्ट को सैमी ज़ेन को दिया और फिर फैंस के बीच में से होते हुए वहां से भाग गए। सबसे अच्छी बात जो SmackDown में देखने को मिली, वो यह थी कि ओवेंस अकेले ही ब्लडलाइन के सभी सदस्यों पर भारी पड़े थे और उनके आगे कोई भी नहीं टिक पाया।
WWE Royal Rumble में क्या आखिरकार होगी Roman Reigns की बादशाहत खत्म?
रोमन रेंस ने निश्चित ही SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस के इस अटैक की उम्मीद नहीं की होगी। ओवेंस ने वैसे भी जो हाल ट्राइबल चीफ का किया है उसे देखते हुए रेंस के ऊपर टाइटल हारने का खतरा मंडराने लगा है।
अगले हफ्ते होने वाले WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। अब देखना होगा कि रेंस अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब होते हैं या केविन ओवेंस आखिरकार अपने प्रतिद्वंदी की बादशाहत खत्म करने में कामयाब होते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।