Kevin Owens: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। द ब्लडलाइन (The Bloodline) और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (The Brawling Brutes) के बीच जमकर बवाल मेन इवेंट में हुआ। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पहले खूब हंगामा किया लेकिन बाद में केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने आकर उनके ऊपर अटैक किया। इस ब्रॉल को देखकर फैंस भी खूब उत्साहित हो गए थे।
WWE SmackDown के एपिसोड में फैंस को आया मजा
26 नवंबर (भारत में 27 नवंबर) को WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। इसका बिल्डअप ब्लू ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिला।
दरअसल मेन इवेंट में सैमी ज़ेन और बुच के बीच World Cup टूर्नामेंट का पहला राउंड हुआ। दोनों के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। सैमी के साथ रिंग साइड में द उसोज और सोलो सिकोआ खड़े थे। वहीं बुच के साथ शेमस, रिज हॉलैंड और मैकइंटायर थे। मैच के दौरान रिंग साइड पर दोनों टीम्स ने एक-दूसरे पर अटैक कर दिया।
जे उसो भी रिंग में आ गए थे। हालांकि शेमस ने उन्हें रिंग के बाहर खींच लिया था। इसका फायदा बुच ने उठाया और सैमी पर अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल कर ली। असली बवाल तो मैच के बाद शुरू हुआ। शुरूआत सिकोआ ने की। उन्होंने बुच को उठाकर पटक दिया।
मैकइंटायर ने भी द उसोज के ऊपर अटैक किया। The Bloodline कमजोर नज़र आ रहा था। इतने में रोमन रेंस ने एंट्री की। उन्होंने आते ही रिंग साइड में रिज को सुपरमैन पंच लगा दिया। इसके बाद रेंस ने बुच को स्पीयर देकर चित कर दिया। रेंस ने इसके बाद मैकइंटायर को भी जबरदस्त स्पीयर दिया।
शेमस और रेंस ने एक-दूसरे को पंच मारने शुरू किए। शेमस भारी पड़ रहे थे लेकिन सैमी ने आकर दखलअंदाजी कर दी। इसका फायदा रेंस ने उठाया और शेमस को सुपरमैन पंच लगा दिया। इसके बाद केविन ओवेंस ने शानदार एंट्री की।
ओवेंस और रेंस ने एक-दूसरे को मारना शुरू किया। रेंस के ऊपर पांव से हमला कर ओवेंस ने उन्हें धराशाई कर दिया। इसके बाद सैमी और ओवेंस का आमना-सामना हुआ। इसका फायदा रेंस ने फिर से उठाया और उन्होंने ओवेंस को सुपरमैन पंच लगा दिया।
रेंस अपना स्पीयर ओवेंस को लगाने वाले थे लेकिन उन्होंने किक मार दी। इसके बाद केविन ने शानदार स्टनर रेंस को दिया और पस्त कर दिया। इस तरह देखा जाए तो ब्रॉलिंग ब्रूट्स टीम का पलड़ा भारी रहा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।